भरतपुर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ शुक्रवार को भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आईजी कार्यालय के बाहर धरना दिया. भाजपा की ओर से भरतपुर और प्रदेश में बढ़ते अपराध, जनप्रतिनिधियों पर हमला, दुष्कर्म और अन्य आपराधिक घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन और धरना दिया गया.
प्रदर्शन के बाद जैसे ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता आईजी (IG) को ज्ञापन देने के लिए कार्यालय के बाहर पहुंचे. कार्यालय के गेट पर पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. देर तक पुलिस और भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की होती रही. समझाइश के बाद भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों को आईजी कार्यालय में प्रवेश दिया जा सका.
बता दें कि शुक्रवार दोपहर भाजपा की ओर से आईजी कार्यालय के बाहर प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Government of Rajasthan) के खिलाफ धरना दिया गया. धरना स्थल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ के अलावा भरतपुर संभाग के तीनों सांसद और भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें: सचिन पायलट का इशारा साफ, गहलोत से दूर लेकिन कांग्रेस के साथ
धरना प्रदर्शन के बाद जैसे ही भाजपा नेता और कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए आईजी कार्यालय के गेट पर पहुंचे तो यहां पहले से मौजूद सीओ सिटी सतीश वर्मा और पुलिस जाब्ते के साथ भाजपा नेताओं की धक्का-मुक्की हो गई. गेट पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आईजी कार्यालय में घुसने से रोका. देर तक दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की होती रही. समझाइश के बाद पुलिस अधिकारियों ने भाजपा नेताओं को आईजी कार्यालय में प्रवेश दिया. उसके बाद भाजपा नेताओं ने आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा को अपना ज्ञापन सौंपा.