भरतपुर. शहर के सारस चौराहे के पास जयपुर-आगरा हाइवे पर गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टेंपो और स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए आरबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
![bharatpur accident, Bharatpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-brt-01-bharatpur-accident-death-vis-567890_27112020110814_2711f_1606455494_257.jpg)
सारस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को कब्जे में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को हाइवे पर पुष्प वाटिका कॉलोनी के पास तेज रफ्तार एक स्कार्पियो गाड़ी पहले टेंपो से टकराई और उसके बाद स्कूटी से जा भिड़ी. हादसे में घना जाटौली निवासी स्कूटी सवार व्यक्ति राकेश पुत्र रघुराज गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना को देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग घायल को लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें. Special: नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त...अब तक काटे इतने चालान, देखिए स्पेशल रिपोर्ट
सूचना पर सारस चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने वाहनों को कब्जे में लिया है. हादसे के दौरान स्कार्पियो गाड़ी एक बोर्ड से जा टकराई, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो पलट गया लेकिन चालक सुरक्षित बच गया.
![bharatpur accident, Bharatpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-brt-01-bharatpur-accident-death-vis-567890_27112020110814_2711f_1606455494_622.jpg)
पुलिस स्कार्पियो गाड़ी मालिक उदय सिंह को थाने लेकर आई. जहां पूछताछ के बाद रपट डालकर छोड़ दिया. गाड़ी को जब्त कर लिया है. मृतक का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. गौरतलब है कि गाड़ी मालिक एक होटल संचालक हैं. घटना के समय वह होटल की तरफ जा रहा था.