भरतपुर: 13 अक्टूबर को भरतपुर के ऑडोटोरियम में सपना चौधरी का शो का आयोजन होगा. जिले में सपना चौधरी के एक दिन में दो शो आयोजित होंगे. पहला शो दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और दूसरे शो का समय शाम 5 बजे से 8 तक होगा. इसके अलावा सुरक्षा के भी खास इंतजाम किये गए हैं. पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद होने के साथ-साथ सुरक्षा के लिहाज से प्राइवेट बाउंसर्स को भी बुलाया गया है. कार्यक्रम आयोजित करने वाले इवेंट के सदस्यों ने एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
बतादें, एक महीने पहले भी सपना चौधरी के शो का आयोजन किया गया था. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के बाद भी शो कैंसिल कर दिया गया था. माना जा रहा है कि पिछले महीने के शो इसलिए केंसल हुआ था क्योंकि एंट्री टिकट काफी महंगी थी, जिसकी वजह से शो की बहुत कम टिकट बिकी थी लेकिन इस बार उन टिकटों के दाम आधे कर दिए गए है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के दो कांस्टेबलों का अपहरण कर मध्य प्रदेश ले जाकर मारपीट, कांग्रेस विधायक के बेटे सहित 14 पर मुकदमा दर्ज
पिछले महीने शो के लिए शो के मैनेजरों ने पुलिस व्यवस्था और ऑडोटोरियम के लिए फीस जमा करवा दी थी. शो की टिकट एक हजार से दो हजार तक की मिलेगी.