भरतपुर. पूर्वी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पूर्वी राजस्थान की जनता से साथ देने की अपील की है. भरतपुर के बयाना में गुरुवार को एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि पिछली बार आपने एक हाथ से आशीर्वाद दिया था और आपके ही आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनी. इस बार आप लोग दोनों हाथों से आशीर्वाद देना.
गुरुवार शाम को बयाना क्षेत्र के मुर्रकी मोड़ के पास सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे. सामूहिक विवाह सम्मेलन में हजारों की भीड़ जुट गई और सामूहिक विवाह सम्मेलन (Rajasthan Mission 2023) एक जनसभा बन गया. हजारों की भीड़ ने सचिन पायलट के जयकारे लगाए.
इस अवसर पर सचिन पायलट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं राजनीतिक कार्यक्रम के हिसाब और लंबा चौड़ा भाषण देने नहीं आया, फिर भी जनता से अपील है कि अपना आशीर्वाद (Blessings with Both Hands) बनाए रखना. पिछले चुनावों में भरतपुर में जो परिणाम आए, आज उसकी बदौलत हम सरकार में बैठे हैं. सचिन पायलट ने कहा कि पिछली बार आपने एक हाथ से आशीर्वाद दिया था, इस बार दोनों हाथों से आशीर्वाद देना.
पढ़ें : Bharat Jodo Yatra : नेतृत्व गहलोत का, पोस्टर पर छाए सचिन पायलट...
39 हिंदू, 1 मुस्लिम जोड़े का विवाह : बयाना में गुरुवार को सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन और भागवत कथा के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. सम्मेलन में 40 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम है. इनमें 39 हिंदू जोड़ों का पूरे रीति-रिवाज से विवाह हुआ तो वहीं एक मुस्लिम जोड़ा का निकाह संपन्न कराया गया. सचिन पायलट ने सभी नवविवाहितों के सुखमय वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं.