भरतपुर. जिले के रूपवास क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रेलर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया. घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी डेढ़ साल की बच्ची घायल हो गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ट्रक में फंसे महिला के शव को बाहर निकलवाया. वहीं घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.
रूपवास थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह दुर्घटना होने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो डस्ट से भरे एक ट्रेलर के नीचे महिला पूनम व उसके पति सुनील का शव फंसा हुआ था. ट्रक के नीचे फंसे शवों को तुरंत निकलवाया गया और दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया.
साथ ही घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार घटा का नगला निवासी सुनील, उसकी पत्नी पूनम और डेढ़ साल की बच्ची गमी में शामिल होने के लिए खैरागढ़ जा रहे थे. इसी दौरान डस्ट से भरे एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार सुनील, उसकी पत्नी और बाइक ट्रेलर के नीचे फंस गए. ट्रेलर दूर तक उनको घसीटते हुए ले गया. इससे पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं बाइक पर सवार डेढ़ साल की बच्ची भी उछलकर दूर जा गिरी जिससे वह भी घायल हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. वहीं आरोपी चालक ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस की ओर से चालक की तलाश जारी है.