कामां भरतपुर: कामां पहाड़ी रोड गांव अगरावली के पास एक ट्रैक्टर से बाइक की भिड़ंत हो गई.जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया (Road Accident In Bharatpur). उसे कामां अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया.
कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव निवासी आकिब पुत्र सत्तार कामां से लौटकर अपने गांव जा रहा था. जहां अंगरावली गांव के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. यहां राहगीरों ने उसे कामां अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवक आकिब को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-Road Accident in Bharatpur: अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत, 3 घायल
सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. संवेदनशील मामला देखते हुए डीएसपी प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों की समझाइश कर ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर लिया. मृतक के परिवारजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है. मृतक का राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों के सुपुर्द किया जाएगा.