ETV Bharat / state

न्याय के लिए 2 साल से भटक रही रेप पीड़िता, बोली- जान से मारने की मिल रही धमकी...यहां जानिए पूरा मामला - न्याय के लिए 2 साल से भटक रही रेप पीड़िता

बयाना थाना क्षेत्र में एक पीड़िता के साथ उसी के मौसेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया. पीड़िता ने विरोध किया तो पीड़िता की मासूम बच्ची को मारने की धमकी देकर मुंह बंद करा दिया. अब पीड़िता बीते दो साल से भी अधिक समय से न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है.

Rape Victim Wandering for Justice
न्याय के लिए 2 साल से भटक रही रेप पीड़िता
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 8:33 AM IST

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक रेप पीड़िता न्याय के लिए दो साल से भटक रही है. एफआईआर दर्ज होने के बावजूद न तो न्याय मिला और न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत कर उन्हें बचाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शुक्रवार को आईजी ऑफिस पहुंच कर फिर से शिकायत दी है.

पीड़िता ने बताया कि 7 मार्च 2021 को वो अपने बीमार भाई को देखने के लिए मायके जा रही थी. रास्ते में झील का बाड़ा मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी. वहीं, पीड़िता की मौसी का लड़का और उसका एक दोस्त वहां पहुंच गए. आरोपियों ने बताया कि तुम्हारे भाई की तबीयत ज्यादा खराब है, तुम्हारी मां ने लाने के लिए भेजा है. पीड़िता दोनों आरोपियों की बातों में आ गई और उनके साथ छोटी बेटी को साथ लेकर बाइक पर बैठकर चल दी.

पढे़ं : Udaipur Gang Rape: रिश्तों को किया शर्मसार, नाबालिग फुफेरे भाइयों ने मासूम बहन से किया गैंग रेप

आरोपी बाइक को झील का बाड़ा मंदिर के पास जंगल में ले गया और पीड़िता को बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में बयाना थाने में मामला भी दर्ज करा दिया, लेकिन आज दिन तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता ने बताया वो अपनी शिकायत लेकर 12 बार आईजी ऑफिस भरतपुर भी आ चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब आरोपी, पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं.

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर में एक रेप पीड़िता न्याय के लिए दो साल से भटक रही है. एफआईआर दर्ज होने के बावजूद न तो न्याय मिला और न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई. पीड़िता ने पुलिस अधिकारियों पर भी आरोपियों के साथ मिलीभगत कर उन्हें बचाने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शुक्रवार को आईजी ऑफिस पहुंच कर फिर से शिकायत दी है.

पीड़िता ने बताया कि 7 मार्च 2021 को वो अपने बीमार भाई को देखने के लिए मायके जा रही थी. रास्ते में झील का बाड़ा मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी. वहीं, पीड़िता की मौसी का लड़का और उसका एक दोस्त वहां पहुंच गए. आरोपियों ने बताया कि तुम्हारे भाई की तबीयत ज्यादा खराब है, तुम्हारी मां ने लाने के लिए भेजा है. पीड़िता दोनों आरोपियों की बातों में आ गई और उनके साथ छोटी बेटी को साथ लेकर बाइक पर बैठकर चल दी.

पढे़ं : Udaipur Gang Rape: रिश्तों को किया शर्मसार, नाबालिग फुफेरे भाइयों ने मासूम बहन से किया गैंग रेप

आरोपी बाइक को झील का बाड़ा मंदिर के पास जंगल में ले गया और पीड़िता को बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर दोनों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि इस संबंध में बयाना थाने में मामला भी दर्ज करा दिया, लेकिन आज दिन तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता ने बताया वो अपनी शिकायत लेकर 12 बार आईजी ऑफिस भरतपुर भी आ चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब आरोपी, पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.