कामां (भरतपुर). राजस्थान के कामां थाना इलाके में एक युवक ने महिला से हथियार के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. जब महिला ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया तो महिला के परिजन आरोपी के घर उलाहना देने गए. इस दौरान आरोपी के परिजनों ने महिला के परिजनों पर पथराव करते हुए उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि पीड़िता का मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है.
घटना के बाद महिला के परिजनों ने कामां थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. महिला ने कामां थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए (Woman Crime in Bharatpur) बताया कि गुरुवार को वह खेत से लकड़ियां लेने के लिए गई थी. गांव के ही शाहरुख नाम के युवक ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और उसकी कनपटी पर कट्टा लगा दिया. शाहरुख ने कहा कि अगर तूने शोर मचाया तो वह उसे जान से मार देगा.
वह महिला को एक खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने खेत में शोर मचाया तो वहां पास से महिला का जेठ निकल रहा था. वह महिला की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचा. महिला के जेठ को देख शाहरुख वहां से भाग गया. महिला अपने जेठ के साथ घर आ गई और महिला ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद महिला के परिजन शाहरुख के घर उलाहना देने के लिए पहुंचे. तब शाहरुख के परिजनों ने महिला के परिजनों पर पहले तो पथराव कर दिया, बाद में एकराय होकर महिला के परिजनों पर लाठी- डंडों से हमला कर दिया.
इस दौरान शाहरुख के परिजनों ने महिलाओं के कपड़े भी फाड़ दिए. महिला के परिजनों ने कामां थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. कामां थानाधिकारी दौलत साहू ने बताया कि पीड़िता का मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज करने के बाद जांच प्रारंभ कर दी गई है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.