डीग (भरतपुर). कोरोना को लेकर पूरे राजस्थान में तरह-तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. इसी कड़ी में भरतपुर में भी जगह-जगह रैंडम सैंपलिंग के कार्य किए जा रहे हैं. शनिवार को कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कोरोना जांच के लिए रैंडम सैंपलिंग की गई. इस दौरान लिए गए सैंपल जांच के लिए भरतपुर भेजे गए हैं.
टीम प्रभारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि बीसीएमओ डीग डॉ. हिमांशु पाराशर के निर्देश पर कोरोना जांच के 37 लोगों के रजिस्ट्रेशन कर सैंपल लिए गए हैं. इनमें सब्जी मंडी में काम करने वाले, जेल कर्मियों और अन्य लोग शामिल हैं. जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भरतपुर भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ठगी और वाहन चोरी के मामले में पंजाब पुलिस की कामां में दबिश
डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि इससे पूर्व बुधवार को 69 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भरतपुर भेजे थे उनकी जॉच रिपोर्ट आना बाकी है. सैंपल जांच के दौरान डॉ. मानसिंह, डॉ. विजय राम मीणा और उनके सहयोगी मौजूद रहे.