भरतपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान का प्रवेश द्वार भरतपुर, भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए इज्जत का सवाल बना हुआ है. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 को भरतपुर पहुंच कर संभाग के साथ ही नागौर और दौसा के कार्यकर्ताओं के साथ भी चुनावी तैयारियों और भावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. भरतपुर से बूथ संकल्प अभियान का शुभारंभ करने के साथ ही राजस्थान में चुनाव का बिगुल फूंकेंगे.
भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से दोपहर 1.55 बजे भरतपुर पहुंचेंगे. हेलीपैड से सीधे लक्ष्मी विलास होटल पहुंच कर नागौर और दौसा के 200 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. करीब एक घंटे की बैठक के दौरान आगामी चुनावों की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा करेंगे.
पढ़ें : राजस्थान मिशन 2023 : भरतपुर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने आ रहे हैं अमित शाह
पहुंचेंगे 20 हजार कार्यकर्ता : ऋषि बंसल ने बताया कि होटल से करीब एक घंटे की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शहर के एमएसजे कॉलेज ग्राउंड सभास्थल पर पहुंचेंगे. यहां संभाग के भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर के करीब 20 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटेंगे. अमित शाह यहां कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों में जीत हासिल करने का मंत्र देंगे. जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भरतपुर से ही राजस्थान के चुनाव का बिगुल फूंकेंगे.
गौरतलब है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावों में भरतपुर संभाग के चारों जिलों की 19 सीटों में से भाजपा सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी. एक सीट पर जीती प्रत्याशी शोभारानी कुशवाह ने भी बाद में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा भरतपुर संभाग की 19 सीटों में से अधिक से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने के प्रयास में जुटी हुई है.