ETV Bharat / state

भरतपुर-डीग जिले की 7 विधानसभा क्षेत्र से 60 प्रत्याशियों ने भरे 72 नामांकन, सबसे ज्यादा कामां सीट से 28 नामांकन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 10:34 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन भरतपुर डीग से 60 प्रत्याशियों ने 72 नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें सबसे ज्यादा कामां से और सबसे कम बयाना सीट से नामंकन दाखिल हुए.

Rajasthan assembly Election 2023
Rajasthan assembly Election 2023

भरतपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन भरतपुर-डीग जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 60 प्रत्याशियों ने 72 नामांकन दाखिल किए. इनमें सर्वाधिक कामां विधानसभा क्षेत्र में 24 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन दाखिल किया, जबकि बयाना में सबसे कम 6 नामांकन दाखिल हुए. नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. कई बागी नेताओं ने भी नामांकन दाखिल किया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को विधानसभा क्षेत्र कामां में 24 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन, नगर में 5 प्रत्याशियों ने 6 नामांकन, डीग-कुम्हेर में 2 प्रत्याशियों ने 3 नामांकन, भरतपुर में 8 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन, नदबई में 10 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन, वैर में 5 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन एवं बयाना में 6 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन दाखिल किया.

पढ़ें. नामांकन का अंतिम दिन, अजमेर की 8 विधानसभा सीट से 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

नगर विधानसभा क्षेत्र से इतने नामांकन

  1. जवाहर सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  2. डॉ. गोविन्द प्रसाद शर्मा, समाजवादी पार्टी एवं निर्दलीय
  3. खुर्शिद अहमद, बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय
  4. मोहन लाल नागर, निर्दलीय
  5. नेमसिंह, आजाद समाज पार्टी
  6. राजेन्द्र कुमार शर्मा, निर्दलीय
  7. बलवीर कसाना, निर्दलीय
  8. वाजिब अली, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी

डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. डॉ. शैलेष सिंह, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय
  2. मुनदेव, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 2 सेट
  3. विश्वेन्द्र सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय
  4. हरिओम शर्मा, बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय
  5. पूनम, निर्दलीय
  6. सुरेन्द्र सिंह सिनसिनवार, निर्दलीय
  7. हरिशंकर, निर्दलीय
  8. राजकुमार, निर्दलीय
  9. अन्नूलोक, जनशक्ति पार्टी

पढ़ें. झोटवाड़ा में होगा चतुष्कोणीय मुकाबला, भाजपा के अपनों ने दिखाई बगावतनगर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. रामेश्वर, निर्दलीय
  2. पूरन सिंह, निर्दलीय
  3. सुलभा सिनसिनवार, जननायक जनता पार्टी
  4. संजय काशमिरिया, अभिनव लोकतंत्र पार्टी से 2 सेट
  5. गिरीश कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  6. रामवीर, निर्दलीय से 2 सेट
  7. गिरधारी तिवारी, निर्दलीय
  8. मोहन सिंह चौधरी, जननायक जनता पार्टी
  9. विजय कुमार, भारतीय जनता पार्टी
  10. सोहन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी
  11. दुष्यंत सिंह, निर्दलीय
  12. तपन शर्मा, निर्दलीय
  13. विष्णु कुमार, निर्दलीय
  14. डॉ. सुभाष गर्ग, राष्ट्रीय लोकदल

पढ़ें. नागौर में मुकाबला हुआ रोचक, पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने भरा पर्चा, चाचा-भतीजी भी आमने-सामने

नदबई विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. छतर सिंह सैनी, राइट टू रिकॉल दल
  2. सुरजीत सिंह, निर्दलीय से 2 सेट
  3. तहल सिंह, निर्दलीय
  4. खेमकरण सिंह तोली, बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय
  5. रोहित, आम आदमी पार्टी
  6. जगत सिंह, भारतीय जनता पार्टी से 2 सेट
  7. शिवराम पटेल, निर्दलीय से 2 सेट
  8. विजय सिंह, एएसपी
  9. अशोक कुमार, निर्दलीय
  10. समय सिंह, समाजवादी पार्टी
  11. पुष्पा, आईपीजीपी
  12. जोगिन्दर सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय
  13. जगत पाल सिंह, निर्दलीय
  14. सत्येन्द्र सिंह, एलजेएसपी एवं निर्दलीय
  15. फतय सिंह, निर्दलीय

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : अंतिम दिन इन प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, कई सीटों पर बने त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

वैर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. भजनलाल जाटव, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
  2. अमर सिंह, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय
  3. सुनील कुमार, आरएलटीपी एवं निर्दलीय
  4. चिरमोली, बहुजन समाज पार्टी के 2 सेट
  5. बहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  6. कोमल महावर, निर्दलीय
  7. देवीसिंह, निर्दलीय
  8. चरन दास, आम आदमी पार्टी
  9. मुकेश, आम आदमी पार्टी
  10. श्याम सुन्दर, लोक जनशक्ति पार्टी
  11. समय सिंह, निर्दलीय
  12. जीतू कोली, निर्दलीय

बयाना विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. मुकेश, आम आदमी पार्टी
  2. बच्चू सिंह, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय
  3. अमर सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
  4. मदनमोहन, बहुजन समाज पार्टी
  5. ऋतु बनावत, निर्दलीय
  6. पुरूषोत्तम लाल, निर्दलीय
  7. अजय सिंह, निर्दलीय
  8. सुदेश कुमारी, निर्दलीय
  9. नीतू सेजवाल, आरएलटीपी
  10. मुन्नी राम, भारतीय युवा जन एकता पार्टी
  11. विजय सिंह, निर्दलीय

भरतपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन भरतपुर-डीग जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 60 प्रत्याशियों ने 72 नामांकन दाखिल किए. इनमें सर्वाधिक कामां विधानसभा क्षेत्र में 24 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन दाखिल किया, जबकि बयाना में सबसे कम 6 नामांकन दाखिल हुए. नामांकन के आखिरी दिन प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. कई बागी नेताओं ने भी नामांकन दाखिल किया है.

जिला निर्वाचन अधिकारी लोकबंधु ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन सोमवार को विधानसभा क्षेत्र कामां में 24 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन, नगर में 5 प्रत्याशियों ने 6 नामांकन, डीग-कुम्हेर में 2 प्रत्याशियों ने 3 नामांकन, भरतपुर में 8 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन, नदबई में 10 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन, वैर में 5 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन एवं बयाना में 6 उम्मीदवारों ने 6 नामांकन दाखिल किया.

पढ़ें. नामांकन का अंतिम दिन, अजमेर की 8 विधानसभा सीट से 137 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

नगर विधानसभा क्षेत्र से इतने नामांकन

  1. जवाहर सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  2. डॉ. गोविन्द प्रसाद शर्मा, समाजवादी पार्टी एवं निर्दलीय
  3. खुर्शिद अहमद, बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय
  4. मोहन लाल नागर, निर्दलीय
  5. नेमसिंह, आजाद समाज पार्टी
  6. राजेन्द्र कुमार शर्मा, निर्दलीय
  7. बलवीर कसाना, निर्दलीय
  8. वाजिब अली, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी

डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. डॉ. शैलेष सिंह, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय
  2. मुनदेव, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 2 सेट
  3. विश्वेन्द्र सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय
  4. हरिओम शर्मा, बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय
  5. पूनम, निर्दलीय
  6. सुरेन्द्र सिंह सिनसिनवार, निर्दलीय
  7. हरिशंकर, निर्दलीय
  8. राजकुमार, निर्दलीय
  9. अन्नूलोक, जनशक्ति पार्टी

पढ़ें. झोटवाड़ा में होगा चतुष्कोणीय मुकाबला, भाजपा के अपनों ने दिखाई बगावतनगर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. रामेश्वर, निर्दलीय
  2. पूरन सिंह, निर्दलीय
  3. सुलभा सिनसिनवार, जननायक जनता पार्टी
  4. संजय काशमिरिया, अभिनव लोकतंत्र पार्टी से 2 सेट
  5. गिरीश कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  6. रामवीर, निर्दलीय से 2 सेट
  7. गिरधारी तिवारी, निर्दलीय
  8. मोहन सिंह चौधरी, जननायक जनता पार्टी
  9. विजय कुमार, भारतीय जनता पार्टी
  10. सोहन सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी
  11. दुष्यंत सिंह, निर्दलीय
  12. तपन शर्मा, निर्दलीय
  13. विष्णु कुमार, निर्दलीय
  14. डॉ. सुभाष गर्ग, राष्ट्रीय लोकदल

पढ़ें. नागौर में मुकाबला हुआ रोचक, पूर्व मंत्री हबीबुर्रहमान ने भरा पर्चा, चाचा-भतीजी भी आमने-सामने

नदबई विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. छतर सिंह सैनी, राइट टू रिकॉल दल
  2. सुरजीत सिंह, निर्दलीय से 2 सेट
  3. तहल सिंह, निर्दलीय
  4. खेमकरण सिंह तोली, बहुजन समाज पार्टी एवं निर्दलीय
  5. रोहित, आम आदमी पार्टी
  6. जगत सिंह, भारतीय जनता पार्टी से 2 सेट
  7. शिवराम पटेल, निर्दलीय से 2 सेट
  8. विजय सिंह, एएसपी
  9. अशोक कुमार, निर्दलीय
  10. समय सिंह, समाजवादी पार्टी
  11. पुष्पा, आईपीजीपी
  12. जोगिन्दर सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी एवं निर्दलीय
  13. जगत पाल सिंह, निर्दलीय
  14. सत्येन्द्र सिंह, एलजेएसपी एवं निर्दलीय
  15. फतय सिंह, निर्दलीय

पढ़ें. Rajasthan assembly Election 2023 : अंतिम दिन इन प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, कई सीटों पर बने त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

वैर विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. भजनलाल जाटव, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
  2. अमर सिंह, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय
  3. सुनील कुमार, आरएलटीपी एवं निर्दलीय
  4. चिरमोली, बहुजन समाज पार्टी के 2 सेट
  5. बहादुर सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  6. कोमल महावर, निर्दलीय
  7. देवीसिंह, निर्दलीय
  8. चरन दास, आम आदमी पार्टी
  9. मुकेश, आम आदमी पार्टी
  10. श्याम सुन्दर, लोक जनशक्ति पार्टी
  11. समय सिंह, निर्दलीय
  12. जीतू कोली, निर्दलीय

बयाना विधानसभा क्षेत्र में इतने नामांकन

  1. मुकेश, आम आदमी पार्टी
  2. बच्चू सिंह, भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय
  3. अमर सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
  4. मदनमोहन, बहुजन समाज पार्टी
  5. ऋतु बनावत, निर्दलीय
  6. पुरूषोत्तम लाल, निर्दलीय
  7. अजय सिंह, निर्दलीय
  8. सुदेश कुमारी, निर्दलीय
  9. नीतू सेजवाल, आरएलटीपी
  10. मुन्नी राम, भारतीय युवा जन एकता पार्टी
  11. विजय सिंह, निर्दलीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.