ETV Bharat / state

भरतपुर में हो सकेगी भवन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच, अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 35 लाख की लागत से प्रयोगशाला स्थापित

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 2:11 PM IST

भरतपुर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में लाखों की लागत से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल टेस्टिंग लैब स्थापित की गई है. अब भरतपुर में भवनें पहले से अधिक मजबूत बनेगी क्योंकि भरतपुर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में भवन निर्माण में उपयोग ली जानेवाली सामग्री की गुणवत्ता की जांच हो सकेगी.

Engineering College of Bharatpur, Bharatpur news
भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

भरतपुर. अक्सर भवन निर्माण करवाते समय हम इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते कि उसके निर्माण के काम में ली जा रही सामग्री कितनी अच्छी गुणवत्ता की है और कितनी हल्की. लेकिन अब भवन निर्माण से पहले ही भरतपुर शहरवासी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच आसानी से करा सकेंगे. भरतपुर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 35 लाख रुपए की लागत से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल टेस्टिंग लैब स्थापित की गई है. जिसमें तमाम भवन निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता जांच हो सकेगी.

भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

12 प्रकार की निर्माण सामग्रियों की जांच

महाविद्यालय की सिविल इंजीनियरिंग शाखा के विभाग अध्यक्ष अमित दहिया ने बताया कि लैब में 12 प्रकार की भवन निर्माण सामग्रियों की जांच की जा सकती है. इनमें रेत, सीमेंट, बजरी, कंक्रीट, बिटुमिंस, स्टील, लोहा, रोड सरफेस आदि शामिल है. इन सभी प्रकार की जांचों के लिए लैब में करीब आधा दर्जन मशीनें स्थापित की गई है.

Engineering College of Bharatpur, Bharatpur news
भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

अमित दहिया ने बताया कि महाविद्यालय में स्थापित की गई. लैब में भवन निर्माण सामग्रियों की जांच करने से भवन निर्माण की गुणवत्ता में और सुधार किया जा सकता है. लैब में निर्माण सामग्री की जांच के माध्यम से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भवन निर्माण में कौन सी सामग्री का इस्तेमाल करना है और कौन सी सामग्री के इस्तेमाल से बचना है.

यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन-इस मशीन के माध्यम से भवन निर्माण में काम में लिए जाने वाली स्टील की सभी प्रकार की जांच की जा सकती है. स्टील की मजबूती, भर सहने की क्षमता आदि का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बिटुमिन एक्सट्रैक्टर-रोड निर्माण में बिटुमिन के इस्तेमाल को लेकर भी लैब में जांच की जा सकती है. रोड निर्माण में कितना बिटुमिन इस्तेमाल किया गया है या कितना इस्तेमाल करना चाहिए, इसकी जानकारी भी जांच के माध्यम से पता चल सकती है. इसके लिए लैब में इसके लिए बिटुमिन एक्सट्रैक्टर मशीन स्थापित की गई है.

35 लाख में स्थापित हुई लैब

Engineering College of Bharatpur, Bharatpur news
भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

महाविद्यालय के प्राचार्य रवि गुप्ता ने बताया कि लैब स्थापित करने में करीब 35 लाख रुपए की लागत आई है. लैब में 12 प्रकार की भवन निर्माण सामग्रियों की जांच के लिए करीब 6 मशीनें लगी हैं. इस लैब का निर्माण वर्ल्ड बैंक के टैक्यूप प्रोजेक्ट के तहत कराया गया है.

यह भी पढ़ें. Jaipur Special: आपके खरीदे हुए सोने-चांदी के आभूषण कितने शुद्ध हैं ? इन आसान तरीकों से करें पहचान

गौरतलब है कि भरतपुर संभाग में अब तक भवन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में सरकारी या निजी भवन की निर्माण सामग्री की जांच के लिए उनके सैंपल जयपुर एमएनआईटी भेजे जाते थे. लेकिन अब सभी प्रकार की भवन निर्माण सामग्रियों की जांच भरतपुर में ही शुरू हो गई है.

Engineering College of Bharatpur, Bharatpur news
भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

भरतपुर. अक्सर भवन निर्माण करवाते समय हम इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते कि उसके निर्माण के काम में ली जा रही सामग्री कितनी अच्छी गुणवत्ता की है और कितनी हल्की. लेकिन अब भवन निर्माण से पहले ही भरतपुर शहरवासी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच आसानी से करा सकेंगे. भरतपुर के अभियांत्रिकी महाविद्यालय में 35 लाख रुपए की लागत से कंस्ट्रक्शन मैटेरियल टेस्टिंग लैब स्थापित की गई है. जिसमें तमाम भवन निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता जांच हो सकेगी.

भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

12 प्रकार की निर्माण सामग्रियों की जांच

महाविद्यालय की सिविल इंजीनियरिंग शाखा के विभाग अध्यक्ष अमित दहिया ने बताया कि लैब में 12 प्रकार की भवन निर्माण सामग्रियों की जांच की जा सकती है. इनमें रेत, सीमेंट, बजरी, कंक्रीट, बिटुमिंस, स्टील, लोहा, रोड सरफेस आदि शामिल है. इन सभी प्रकार की जांचों के लिए लैब में करीब आधा दर्जन मशीनें स्थापित की गई है.

Engineering College of Bharatpur, Bharatpur news
भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

अमित दहिया ने बताया कि महाविद्यालय में स्थापित की गई. लैब में भवन निर्माण सामग्रियों की जांच करने से भवन निर्माण की गुणवत्ता में और सुधार किया जा सकता है. लैब में निर्माण सामग्री की जांच के माध्यम से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भवन निर्माण में कौन सी सामग्री का इस्तेमाल करना है और कौन सी सामग्री के इस्तेमाल से बचना है.

यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन-इस मशीन के माध्यम से भवन निर्माण में काम में लिए जाने वाली स्टील की सभी प्रकार की जांच की जा सकती है. स्टील की मजबूती, भर सहने की क्षमता आदि का अंदाजा लगाया जा सकता है.

बिटुमिन एक्सट्रैक्टर-रोड निर्माण में बिटुमिन के इस्तेमाल को लेकर भी लैब में जांच की जा सकती है. रोड निर्माण में कितना बिटुमिन इस्तेमाल किया गया है या कितना इस्तेमाल करना चाहिए, इसकी जानकारी भी जांच के माध्यम से पता चल सकती है. इसके लिए लैब में इसके लिए बिटुमिन एक्सट्रैक्टर मशीन स्थापित की गई है.

35 लाख में स्थापित हुई लैब

Engineering College of Bharatpur, Bharatpur news
भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच

महाविद्यालय के प्राचार्य रवि गुप्ता ने बताया कि लैब स्थापित करने में करीब 35 लाख रुपए की लागत आई है. लैब में 12 प्रकार की भवन निर्माण सामग्रियों की जांच के लिए करीब 6 मशीनें लगी हैं. इस लैब का निर्माण वर्ल्ड बैंक के टैक्यूप प्रोजेक्ट के तहत कराया गया है.

यह भी पढ़ें. Jaipur Special: आपके खरीदे हुए सोने-चांदी के आभूषण कितने शुद्ध हैं ? इन आसान तरीकों से करें पहचान

गौरतलब है कि भरतपुर संभाग में अब तक भवन निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में सरकारी या निजी भवन की निर्माण सामग्री की जांच के लिए उनके सैंपल जयपुर एमएनआईटी भेजे जाते थे. लेकिन अब सभी प्रकार की भवन निर्माण सामग्रियों की जांच भरतपुर में ही शुरू हो गई है.

Engineering College of Bharatpur, Bharatpur news
भरतपुर में होगी भवन निर्माण सामग्री की जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.