नदबई (भरतपुर). कस्बे के पंजाबी मोहल्ला स्थित पंजाबी शाला स्कूल के पीछे देर रात को अज्ञात चोरों ने मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने और गाड़ी मालिक के शोर मचाने पर पैर में गोली मारने की (Thieves fired on vehicle owner in Bharatpur) घटना के विरोध में सैनी समाज के लोगों ने नदबई थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की.
वहीं घटना के करीब 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचने को लेकर लोगों ने नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान CO नीतिराज सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइश की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और रात्रि गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया. वहीं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना को घटना की सूचना मिलने पर विधायक पीड़ित परिजनों से मिले और घटना की जानकारी ली. साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए.
पढ़ें: चोरों ने ग्रामीणों पर किया हमला, फायरिंग में 1 व्यक्ति घायल
आपको बता दें कि सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने क्षेत्र में जमकर आतंक मचाया. कस्बे के पंजाबी मोहल्ला स्थित पंजाबी शाला स्कूल के पीछे जगदीश सैनी के मकान को निशाना बना कर मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने का प्रयास किया. गाड़ी मालिक को जब इसका पता लगा, तो वह घर के बाहर आया. उसने देखा कि चोर गाड़ी के लॉक को तोड़कर घर से बाहर निकाल रहे थे. इस पर उसने शोर मचाया. यह देख चोरों ने गाड़ी मालिक पर फायरिंग कर दी और गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गए. लोगों ने घायल गाड़ी मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.