नदबई (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव तलछेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं देना भारी पड़ गया. इसके चलते कुछ दबंग लोगों ने प्रधानाचार्य से लाठी-डंडों से मारपीट कर दी और फरार हो गए. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं, प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
राउमावि तलछेरा में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत कठूमर रोड गंज खेडली निवासी रामकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. गांव तलछेरा निवासी लाखन सिंह, उसकी मां, भाई रवि, जगन, दिनेश, अशोक, कमलेश, रमन, देवकी सहित अन्य लोगों के खिलाफ विद्यालय में आकर लाठी-डंडों से मारपीट करने और सरकारी रिकॉर्ड को फाड़कर राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया (principal filed assault case in Bharatpur) है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: स्कूल का विवाद पहुंचा थाने: प्रधानाचार्य ने शिक्षिका को किया कमरे में बंद... जानिए पूरा मामला
यह है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार प्रधानाचार्य ने कुछ बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं दिया, साथ ही स्कूल में पढ़ रहे कुछ बच्चों को पढ़ने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र भेज दिया था. इससे नाराज होकर गांव के लोगों ने प्रधानाचार्य की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल में सीट फुल हो गई थी, जिस कारण से बच्चों को एडमिशन नहीं दे पाए. जिसके चलते कुछ दबंग लोग विद्यालय में घुस आए और मेरे साथ लाठी-डंडों से मारपीट की. पीड़ित प्रधानाचार्य ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.