भरतपुर. नगर कस्बे में आवारा सांडों के आतंक से रही घटनाओं से गुस्साए लोगों ने गुरुवार की दोपहर नगर पालिका पहुंचकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कार्यवाहक ईओ ब्रजमोहन शर्मा को आवरा सांडों को पकड़ने के लिए ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा कि यदि आवारा सांडों को शीघ्र नहीं पकड़ा गया तो 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा. कस्बे में आवारा सांड अपनी चपेट में लेकर एक हफ्ते में करीब आधा दर्जन लोगों को घायल कर चुके है. ज्ञापन के दौरान युवाओं ने बताया कि आवारा सांडों को पकड़वाने के संबंध में नगर पालिका को कई बार ज्ञापन दिया गया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. लेकिन अब अगर इस बार जल्द से जल्द आवारा सांडों को पकड़वाने की समस्या का निराकरण नहीं किया गया. तो वह 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगे. ज्ञापन के दौरान पवन प्रधान, पवन चौधरी, निखिल बंसल, हेमंत सैनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
नगर के खेत में आग लगने से चारा और ईधन जलकर राख-
नगर. सीकरी थाना क्षेत्र के गांव बड़का में एक खेत में रखे चारे और ईधन में अचानक आग लग जाने से करीब एक लाख रुपए का ईंधन और चारा जलकर खाक हो गया. खेत से सटे हनीफ मेव के मकान में शुक्रवार को शादी समारोह का कार्यक्रम आयोजित होना था. लेकिन आग लग जाने से उसके मकान के पीछे की दीवार सहित कीमती सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने की घटना का पता चलते ही नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर के ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया. आग लगने से खेत में रखा चारा और ईधन जलकर राख हो गया.