डीग (भरतपुर). जिले के डीग में शनिवार को डीग उपखंड की खोह थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को वन संरक्षण क्षेत्र से अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में मोरंग ले जाते हुए गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
एएसआई भरत लाल के अनुसार मुखबिर की सूचना पर की अढावली के पहाड़ में अवैध खनन कर चोरी से मोरंग ले जाई जा रही है. जिस पर उन्होंने कांस्टेबल तारा सिंह और रामवीर सिंह के साथ जटेरी और रूध खोह के बीच नाकाबंदी की. शनिवार की दोपहर जटेरी की ओर से मोहर्रम से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी.
पढ़ें- भरतपुर: क्रेशर स्टोन पर लूट की वारदात CCTV में कैद
जिसके बाद पुलिस ने रुकवा कर उसके चालक कन्हैया पुत्र भीम सिंह गुर्जर निवासी अंजारी थाना खोह को अवैध रूप से वन संरक्षित क्षेत्र में अवैध खनन कर चोरी कर मोरंग ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसे कब्जे से मोहर्रम से भरी हुई फार्मट्रेक ट्रेक्टर ट्राली जब्त की है.