भरतपुर. जिले में लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. कुछ दिनों पहले ही जिले के जघीना गांव, भवनपुरा गांव और नाई का नगला में लूट की वारदात हुई थी. जिसमें जघीना गांव के मानसिंह नाम के व्यक्ति की लुटेरों ने हत्या भी कर दी थी. इस घटना को कई दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस को अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नही लगा है.
गांव वालों ने पुलिस को 15 तारीख तक का अल्टीमेटम भी दिया है. अगर 15 तारीख तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इसके बाद पुलिस ने जघीना गांव और भवनपुरा गांव मे गश्त भी बढ़ा दी गई है. जिससे लुटेरे दोबारा किसी वारदात को अंजाम न दे सके. लेकिन पुलिस की इतनी सतर्कता के बाद भी कल लुटेरे भवनपुरा गांव मे पहुंचे. और दोबारा वारदात करने की कोशिश की गई.
लुटेरे कुछ कर पाते लेकिन गांव के कुछ युवक पूरी रात गांव मे गश्त देते है. उसकी वजह से वे अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए. गांव के युवकों ने बताया कि जब वे रात में गश्त दे रहे थे तो एक युवक अपने कंधे पर बेग लेकर और हाथ मे जंजीर घुमाता गांव मे दिखा और वह युवक गांव के घरों में झांक रहा था. गांव में ही गश्त लगा रहे युवकों ने जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने युवकों को मारने की धमकी दी. जिसके बाद युवकों द्वारा शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हो गए. और चोर मौके से भाग छूटा.
गांव वालों में व्याप्त भय का माहौल और लुटेरों में नजर आती बेखौफी केवल और केवल पुलिस की नाकामी को उजागर कर रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार कर सकेगी ताकि गांव के लोग बेखोफ होकर चैन की नींद सो सके.