ETV Bharat / state

भरतपुर के इस गांव में पुलिस नहीं बल्कि ग्रामीण ही कर रहे हैं गश्त...ये है वजह - भरतपुर

भरतपुर में लुटेरे बेखौफ नजर आ रहे है. जिस गांव में कुछ दिन पहले ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, फिर उसी गांव में लुटेरे वापस पहुंच गए. हालात यह है कि गांव के कुछ युवाओं को रात भर गांव की रखवाली करने के लिए रात भर जागना पड़ता है.

भरतपुर में लुटेरों का आतंक
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 7:56 PM IST

भरतपुर. जिले में लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. कुछ दिनों पहले ही जिले के जघीना गांव, भवनपुरा गांव और नाई का नगला में लूट की वारदात हुई थी. जिसमें जघीना गांव के मानसिंह नाम के व्यक्ति की लुटेरों ने हत्या भी कर दी थी. इस घटना को कई दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस को अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नही लगा है.

गांव वालों ने पुलिस को 15 तारीख तक का अल्टीमेटम भी दिया है. अगर 15 तारीख तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इसके बाद पुलिस ने जघीना गांव और भवनपुरा गांव मे गश्त भी बढ़ा दी गई है. जिससे लुटेरे दोबारा किसी वारदात को अंजाम न दे सके. लेकिन पुलिस की इतनी सतर्कता के बाद भी कल लुटेरे भवनपुरा गांव मे पहुंचे. और दोबारा वारदात करने की कोशिश की गई.

भरतपुर में लुटेरों का आतंक

लुटेरे कुछ कर पाते लेकिन गांव के कुछ युवक पूरी रात गांव मे गश्त देते है. उसकी वजह से वे अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए. गांव के युवकों ने बताया कि जब वे रात में गश्त दे रहे थे तो एक युवक अपने कंधे पर बेग लेकर और हाथ मे जंजीर घुमाता गांव मे दिखा और वह युवक गांव के घरों में झांक रहा था. गांव में ही गश्त लगा रहे युवकों ने जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने युवकों को मारने की धमकी दी. जिसके बाद युवकों द्वारा शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हो गए. और चोर मौके से भाग छूटा.

गांव वालों में व्याप्त भय का माहौल और लुटेरों में नजर आती बेखौफी केवल और केवल पुलिस की नाकामी को उजागर कर रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार कर सकेगी ताकि गांव के लोग बेखोफ होकर चैन की नींद सो सके.

भरतपुर. जिले में लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. कुछ दिनों पहले ही जिले के जघीना गांव, भवनपुरा गांव और नाई का नगला में लूट की वारदात हुई थी. जिसमें जघीना गांव के मानसिंह नाम के व्यक्ति की लुटेरों ने हत्या भी कर दी थी. इस घटना को कई दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस को अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नही लगा है.

गांव वालों ने पुलिस को 15 तारीख तक का अल्टीमेटम भी दिया है. अगर 15 तारीख तक लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे. इसके बाद पुलिस ने जघीना गांव और भवनपुरा गांव मे गश्त भी बढ़ा दी गई है. जिससे लुटेरे दोबारा किसी वारदात को अंजाम न दे सके. लेकिन पुलिस की इतनी सतर्कता के बाद भी कल लुटेरे भवनपुरा गांव मे पहुंचे. और दोबारा वारदात करने की कोशिश की गई.

भरतपुर में लुटेरों का आतंक

लुटेरे कुछ कर पाते लेकिन गांव के कुछ युवक पूरी रात गांव मे गश्त देते है. उसकी वजह से वे अपने मंसूबो में कामयाब नहीं हो पाए. गांव के युवकों ने बताया कि जब वे रात में गश्त दे रहे थे तो एक युवक अपने कंधे पर बेग लेकर और हाथ मे जंजीर घुमाता गांव मे दिखा और वह युवक गांव के घरों में झांक रहा था. गांव में ही गश्त लगा रहे युवकों ने जब चोर को पकड़ने की कोशिश की तो चोर ने युवकों को मारने की धमकी दी. जिसके बाद युवकों द्वारा शोर मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हो गए. और चोर मौके से भाग छूटा.

गांव वालों में व्याप्त भय का माहौल और लुटेरों में नजर आती बेखौफी केवल और केवल पुलिस की नाकामी को उजागर कर रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि कब तक पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार कर सकेगी ताकि गांव के लोग बेखोफ होकर चैन की नींद सो सके.

Intro:भरतपुर
Summery- भरतपुर में बेख़ौफ लुटेरे, जिस गाँव मे की कुछ दिन पहले की लूट फिर वही पहुँचे लुटेरे, रात में बेखोफ घूमते है लुटेरे, गाँव के युवा करते है गाँव की रखवाली
एंकर- भरतपुर में लुटेरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। कुछ दिनों पहले ही जिले के जघीना गाँव, भवनपुरा गाँव और नाई का नगला में लूट हुई थी जिसमे जघीना गाँव के मानसिंह नाम के व्यक्ति की लुटेरों ने हत्या भी कर दी थी। इस घटना को कई दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस को अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नही लगा है। गाँव वालों ने पुलिस को 15 तारीख तक का अल्टीमेटम भी दिया है। अगर 15 तारिख तक लुटेरों की गिरफ्तारी नही हुई तो वे पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे। इसके बाद पुलिस ने जघीना गाँव और भवनपुरा गाँव मे गश्त भी बढ़ा दी है। जिससे लुटेरे दुबारा किसी वारदात को अंजाम न दे सके 
    लेकिन पुलिस की इतनी सतर्कता के बाद भी कल लुटेरे भवनपुरा गाँव मे पंहुचे। और दुबारा वारदात करने की कोशिश की लेकिन गाँव के कुछ युवक पूरी रात गाँव मे गश्त देते। उसकी वजह से वे अपने मंसूबो में कामयाब नही हो पाए। गाँव के युवकों ने बताया कि जब वे रात में गश्त दे रहे थे तो एक युवक अपने कंधे पर बेग टांगे और हाथ मे जंजीर घुमाता गाँव मे दिखा और वह युवक गाँव के घरों में झांक रहा था। और अजीब सी आवाज़ में चिल्ला रहा था जैसे वह किसी को आने का इशारा कर रहा हो। तभी गश्त कर रहे युवकों ने उसके मुंह पर टोर्च मारी तो उसने धमकी दी कि चहरे पर से टोर्च हटा नही तो मार दूंगा। तभी गश्त कर रहे युवकों ने शोर मचाया तो वह वहाँ से भाग खड़ा हुआ। इतनी देर में पूरा गांव इकठ्टा हो गया। और पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया लेकिन जब तक युवक उनकी पकड़ से दूर भाग चुका था काफी देर ढूढ़ने के बाद सभी ग्रामीण अपने घर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद गाँव के रतन सिंह अपने घर मे सो रहा था तभी उसको छत से कुछ आवाज़ आई और उसने जब पूछा कौन है तो वहाँ से एक युवक भाग खड़ा हुआ फिर दुबारा से गाँव के व्यक्ति जमा हुए और काफी तलाशी के बाद भी उस बदमाश का पता नही लगा। 
  अब देखने वाली बात होगी कि कब तक पुलिस इन लुटेरों को गिरफ्तार कर सकेगी। ताकि गाँव के लोग बेखोफ गाँव मे रह सके। 
बाइट- विष्णु कुमार, गाँव का युवक
बाइट- राजेश्वरी, ग्रामीण महिला


Body:भरतपुर पुलिस को चैलेंज देते लुटेरे


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.