ETV Bharat / state

भरतपुर में गौ तस्करी का मामला, 8 गौवंश और 20 लीटर कच्ची शराब जब्त

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 5:28 PM IST

भरतपुर के डीग में बुधवार को गौ तस्करी का मामला सामने आया. खोह थाना पुलिस ने 8 गौवंश से भरी एक पिकअप और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की. मामले में गौ तस्कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भरतपुर में गौ तस्करी का मामला, Latest Hindi news of Bharatpur
भरतपुर में पुलिस ने जब्त किया 8 गौवंश और कच्ची शराब

डीग (भरतपुर). जिले के डीग में गौतस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. क्षेत्र में आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, बुधवार को खोह थाना पुलिस ने गौवंश से भरी एक पिकअप और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है.

खोह थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खोह थाना क्षेत्र अंतर्गत निगोही गांव की नहर के पास से गौवंश से भरी एक पिकअप आ रही थी. जिस पर एसएचओ धारा सिंह के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी नहर के पास गौवंश से भरी हुई पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

भरतपुर में पुलिस ने जब्त किया 8 गौवंश और कच्ची शराब

पढ़ें- भरतपुरः रेलकर्मी के घर दिन-दहाड़े चोरी, गहने सहित 20 हजार की नगदी ले गए चोर

वहीं, पिकअप में 8 गौवंश के साथ ही 20 लीटर अवैध रूप से ले जाई जा रही कच्ची शराब भी पुलिस को बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने कच्ची शराब को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डीग (भरतपुर). जिले के डीग में गौतस्करों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. क्षेत्र में आए दिन गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, बुधवार को खोह थाना पुलिस ने गौवंश से भरी एक पिकअप और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की है.

खोह थाना प्रभारी धारा सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खोह थाना क्षेत्र अंतर्गत निगोही गांव की नहर के पास से गौवंश से भरी एक पिकअप आ रही थी. जिस पर एसएचओ धारा सिंह के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी नहर के पास गौवंश से भरी हुई पिकअप को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

भरतपुर में पुलिस ने जब्त किया 8 गौवंश और कच्ची शराब

पढ़ें- भरतपुरः रेलकर्मी के घर दिन-दहाड़े चोरी, गहने सहित 20 हजार की नगदी ले गए चोर

वहीं, पिकअप में 8 गौवंश के साथ ही 20 लीटर अवैध रूप से ले जाई जा रही कच्ची शराब भी पुलिस को बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने कच्ची शराब को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.