कामां (भरतपुर). जिले के कामां में स्थित सहसन में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बनाने की शिकायत लगातार मिल रही है. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश पर डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की है.
इस दौरान पुलिस ने जमीन में गड़ी मिली 22 ड्रमो में चार हजार लीटर वॉश को नष्ट किया है. साथ ही कच्ची हथकढ़ शराब भी मौके से जब्त की गई है. वहीं पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कामां क्षेत्र के सहसन में अवैध शराब फैक्ट्री संचालन की शिकायत मिल रही थी. जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जुरहरा थानाधिकारी कमलेश मीणा सहित पुलिस जाब्ते के साथ सहसन में दबिश देकर अवैध शराब फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई.
पढ़ेंः प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी
जिसके बाद जंगल में संचालित फैक्ट्री को मौके पर जाकर देखा तो 22 ड्रम जमीन में गड़े मिले, जिनमें करीब चार हजार लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट कंर दिया गया है. जिसके बाद ड्रामों को जब्त कर लिया गया है. मौके से 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की गई है.
साथ ही आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस ने खेत मालिक और फैक्टरी संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है.
टीम गठित कर की गई कार्रवाई-
लगातार मिल रही अवैध शराब निर्माण की शिकायत पर उच्च अधिकारियों ने डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. जिस पर टीम द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
हथकढ़ शराब से लोगों के स्वास्थ्य के साथ किया जाता है खिलवाड़-
अवैध रूप से निर्मित की जा रही है हथकढ़ शराब लॉकडाउन के चलते लोगों को घर-घर सप्लाई की जाती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है. साथ ही हथकढ़ शराब पीने से लोगों को जान का खतरा भी बना रहता है. जिसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.