ETV Bharat / state

भरतपुर: नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों को पुलिस ने दबोचा, 4 गोवंश करवाए मुक्त - डीग में 4 गोवंश करवाए मुक्त

डीग में गो तस्कर पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले. तस्करों की स्कॉर्पियों का टायर भी फट गया, टायर से स्पार्किंग होने लगी लेकिन वे गाड़ी दौड़ाते रहे पर सभी चालाकियों के बावजूद वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

cow smugglers arrested in Deeg, Bharatpur news
डीग में 2 गोतस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:14 PM IST

डीग (भरतपुर). खोह थाना क्षेत्र में गो तस्करों का हौसला बुलंद है. गो तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर स्कॉर्पियों लेकर भाग निकले. इनमें से एक गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 4 गोवंश को मुक्त करवाया है.

डीग में 2 गोतस्कर गिरफ्तार

ASI बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की रात 2 बजे नाकाबंदी की. रात के करीब ढाई बजे डीग की ओर से सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी को भगा कर ले गया. नाकाबंदी तोड़े जाने के दौरान लोहे के कांटे से स्कॉर्पियो के टायर फटा. टायर से स्पार्किंग होती रही लेकिन तस्कर गाड़ी भगाते रहे. आगे जाकर स्कॉर्पियो एक बबूल के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे गाड़ी में सवार दो गौ तस्कर घायल हो गए. जिसके बाद तस्कर गाड़ी के पास ही झाड़ियों में छिप गए. जिन्हें पीछा कर रही खोह पुलिस में हिरासत में ले लिया. इनमें से गंभीर रूप से घायल स्कार्पियो चालक सरफराज 32 साल के पुत्र बशीर मेव निवासी गांव सिरोली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को कामां पुलिस ने पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें. अलवर में देशी कट्टा के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार

एक घायल गो तस्करों को इलाज के लिए कामां के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जबकि दूसरे गो तस्कर जमशेद 28 बर्ष पुत्र आसमोहम्मद मेव निवासी उटाबड़ जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी से 4 गोवंश को मुक्त करा कर कनबाडा गौशाला के सुपुर्द किया है.

डीग (भरतपुर). खोह थाना क्षेत्र में गो तस्करों का हौसला बुलंद है. गो तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर स्कॉर्पियों लेकर भाग निकले. इनमें से एक गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 4 गोवंश को मुक्त करवाया है.

डीग में 2 गोतस्कर गिरफ्तार

ASI बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की रात 2 बजे नाकाबंदी की. रात के करीब ढाई बजे डीग की ओर से सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी को भगा कर ले गया. नाकाबंदी तोड़े जाने के दौरान लोहे के कांटे से स्कॉर्पियो के टायर फटा. टायर से स्पार्किंग होती रही लेकिन तस्कर गाड़ी भगाते रहे. आगे जाकर स्कॉर्पियो एक बबूल के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे गाड़ी में सवार दो गौ तस्कर घायल हो गए. जिसके बाद तस्कर गाड़ी के पास ही झाड़ियों में छिप गए. जिन्हें पीछा कर रही खोह पुलिस में हिरासत में ले लिया. इनमें से गंभीर रूप से घायल स्कार्पियो चालक सरफराज 32 साल के पुत्र बशीर मेव निवासी गांव सिरोली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को कामां पुलिस ने पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें. अलवर में देशी कट्टा के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार

एक घायल गो तस्करों को इलाज के लिए कामां के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जबकि दूसरे गो तस्कर जमशेद 28 बर्ष पुत्र आसमोहम्मद मेव निवासी उटाबड़ जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से स्कॉर्पियो गाड़ी से 4 गोवंश को मुक्त करा कर कनबाडा गौशाला के सुपुर्द किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.