ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News : फुफेरी बहन को मैसेज भेजकर परेशान करने से मना किया तो...आरोपी ने शराब पार्टी की सुपारी देकर करवा दी फायरिंग...तीन आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

भरतपुर जिले के सेवर थाना क्षेत्र में फुफेरी बहन को मैसेज भेजकर परेशान करने से मना करने पर आरोपी ने शराब पार्टी की सुपारी देकर अज्ञात बदमाशों से छात्र को गोली मारवा (Police arrested three accused opened fire on student) दी. पुलिस ने रविवार को मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई एक कार भी बरामद की है.

Police arrested three accused opened fire on student
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 11:01 PM IST

भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर आगरा हाईवे पर 21 जून को गावं सिनपिनी के पास बीए की परीक्षा देकर गांव लौट रहे एक स्टूडेंट पर बाइक सवार अज्ञात युवकों की ओर से की गई जानलेवा फायरिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया (Police arrested three accused opened fire on student) है. पुलिस ने रविवार को मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि फुफेरी बहन को मैसेज भेजकर तंग करने से मना करने पर आरोपियों ने छात्र को गोली मारने की सुपारी दी थी. उधर फायरिंग में घायल हुए युवक का जयपुर में उपचार जारी है.

रितेश नाम का युवक पकंज की फुफेरी बहन को मैसेज कर करता था परेशान: जांच अधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि पंकज अपनी बूआ के घर रहकर गांव बीलौठ में पढ़ाई कर रहा था. जहां का रहने वाला रितेश नाम का युवक पंकज की बूआ की लड़की को मोबाइल पर मैसेज आदि भेजकर परेशान करता था. पंकज को इस बारे में जानकारी हुई तो पंकज ने रितेश को फुफेरी बहन को परेशान न करने की हिदायत दी. इसके साथ ही इस बाच को लेकर बीते करीब दो महीने से रितेश और पंकज के बीच तनातनी चल रही थी. जिस पर रितेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर पंकज को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

पढ़ें:Firing in Dholpur: पार्सल देने का बहाने युवक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

शराब पार्टी की सुपारी देकर हमला: आरोपी युवक रितेश ने अपने साथी दयावली निवासी लोकमन उर्फ लुक्का उर्फ लोकेंद्र और रोहिताश को शराब पार्टी करने का लालच देकर पंकज के पैर में गोली मारने की सुपारी दी. 21 जून को जब पंकज बीए की परीक्षा देकर लौट रहा था, तो रितेश अपनी कार में सवार होकर निकला और दोनों साथी लोकेंद्र और रोहिताश बाइक पर सवार होकर गांव सिनपिनी में पंकज का इंतजार करने लगे. जैसे ही पंकज वहां से गुजरा तो रितेश ने उन्हें इशारा कर दिया, जिस पर लोकेंद्र ने पंकज पर फायरिंग कर दी. गोली पंकज के पेट में लगती हुई जांघ में फंस गई. घटना में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद तीनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पंकज को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. इस संबंध में पंकज के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

पोस्ट से पकड़े गए आरोपी: एसएचओ अरुण चौधरी ने बताया कि घटना के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी हुई. जिसमें रितेश ने पंकज को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने रितेश को 29 जून को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो रितेश ने पुलिस पूछताछ में घटना को लेकर सब कुछ बताते हुए घटना कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस ने रितेश को पंकज पर जान लेवा हमला के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना के समय उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने फायरिंग के आरोपी लोकेंद्र और रोहिताश को भी गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.

भरतपुर. जिले के सेवर थाना क्षेत्र में जयपुर आगरा हाईवे पर 21 जून को गावं सिनपिनी के पास बीए की परीक्षा देकर गांव लौट रहे एक स्टूडेंट पर बाइक सवार अज्ञात युवकों की ओर से की गई जानलेवा फायरिंग की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया (Police arrested three accused opened fire on student) है. पुलिस ने रविवार को मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि फुफेरी बहन को मैसेज भेजकर तंग करने से मना करने पर आरोपियों ने छात्र को गोली मारने की सुपारी दी थी. उधर फायरिंग में घायल हुए युवक का जयपुर में उपचार जारी है.

रितेश नाम का युवक पकंज की फुफेरी बहन को मैसेज कर करता था परेशान: जांच अधिकारी अरुण चौधरी ने बताया कि पंकज अपनी बूआ के घर रहकर गांव बीलौठ में पढ़ाई कर रहा था. जहां का रहने वाला रितेश नाम का युवक पंकज की बूआ की लड़की को मोबाइल पर मैसेज आदि भेजकर परेशान करता था. पंकज को इस बारे में जानकारी हुई तो पंकज ने रितेश को फुफेरी बहन को परेशान न करने की हिदायत दी. इसके साथ ही इस बाच को लेकर बीते करीब दो महीने से रितेश और पंकज के बीच तनातनी चल रही थी. जिस पर रितेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर पंकज को जान से मारने की धमकी भी दे डाली.

पढ़ें:Firing in Dholpur: पार्सल देने का बहाने युवक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश

शराब पार्टी की सुपारी देकर हमला: आरोपी युवक रितेश ने अपने साथी दयावली निवासी लोकमन उर्फ लुक्का उर्फ लोकेंद्र और रोहिताश को शराब पार्टी करने का लालच देकर पंकज के पैर में गोली मारने की सुपारी दी. 21 जून को जब पंकज बीए की परीक्षा देकर लौट रहा था, तो रितेश अपनी कार में सवार होकर निकला और दोनों साथी लोकेंद्र और रोहिताश बाइक पर सवार होकर गांव सिनपिनी में पंकज का इंतजार करने लगे. जैसे ही पंकज वहां से गुजरा तो रितेश ने उन्हें इशारा कर दिया, जिस पर लोकेंद्र ने पंकज पर फायरिंग कर दी. गोली पंकज के पेट में लगती हुई जांघ में फंस गई. घटना में पंकज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद तीनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पंकज को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. इस संबंध में पंकज के पिता ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

पोस्ट से पकड़े गए आरोपी: एसएचओ अरुण चौधरी ने बताया कि घटना के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी हुई. जिसमें रितेश ने पंकज को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने रितेश को 29 जून को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो रितेश ने पुलिस पूछताछ में घटना को लेकर सब कुछ बताते हुए घटना कबूल कर ली. जिसके बाद पुलिस ने रितेश को पंकज पर जान लेवा हमला के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना के समय उपयोग की गई कार को भी जब्त कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने फायरिंग के आरोपी लोकेंद्र और रोहिताश को भी गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.