भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प हो गई. इस मामले में ग्रामीणों ने डीएफओ मोहित गुप्ता समेत चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
शीशराम पुत्र चरण सिंह ने रिपोर्ट में लिखा है कि डीएफओ मोहित गुप्ता, रेंजर लाखन सिंह, फॉरेस्टर राहुल फौजदार, अमित वर्मा मय वन विभाग के जाब्ते के साथ रायपुर पहुंचे और आते ही कल्याण और घनश्याम के घर में घुस गए. फोर्स को इशारा देकर उनके घरों को तोड़फोड़ कर चारे और अनाज में आग लगा दी. इसके बाद अमित वर्मा के आदेश पर वन विभाग के लोगों ने कल्लन, नेमी सिंह, मुकेश, शिव सिंह, भरत, अशर्फी और मल्ल के साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी. वहीं, महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप है.
यह भी पढ़ेंः 3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर
बता दें, गांव रायपुर में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था, जिस को हटाने के लिए पुलिस प्रशासन के जाब्ते के साथ घना डीएफओ मोहित गुप्ता के नेतृत्व में पूरी टीम गांव पहुंची. वहां, पर पहले से ही ग्रामीण पहाड़ी पर एकत्रित थे, जिस पर ग्रामीणों से अधिकारियों ने वार्ता की, लेकिन वार्ता सफल नहीं होने पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी. इसके बाद पहाड़ी पर मौजूद ग्रामीणों ने जाब्ते पर पथराव शुरू कर दिया, जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और करीब 2 घंटे तक ग्रामीण औक प्रशासन के बीच विवाद चलता रहा.