भरतपुर. जिले के कैथवाड़ा में बुधवार को पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान ग्रामीण और पुलिस आमने सामने हो गए. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ आई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. ऐसे में आक्रोशित भीड़ ने तीन पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. पुलिसकर्मियों को बंधक बनाते ही माहौल गर्मा गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों से छुड़वाया. वहीं लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल हो गए.
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत बुधवार को कैथवाड़ा में सरपंच और पंच पद के प्रत्याशी नामांकन करने पहुंचे. प्रत्याशियों के साथ भीड़ भी यहां पहुंची. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 3 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इसकी सूचना जब कैथवाड़ा थाना पहुंची तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों से छुड़ाया. भीड़ में कुछ लोग हाथों में हथियार लेकर घूमते भी नजर आए.
पढ़ें- गांवां री सरकारः ग्रामीण सरकार के लिए नामांकन, गांवों में पहुंचे मतदान दल
लाठीचार्ज में कई ग्रामीण घायल
पुलिस की ओर से भीड़ पर किए गए लाठीचार्ज के दौरान कई ग्रामीणों के हाथ-पैर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोटें आईं हैं. वहीं ग्रामीणों का कहना है, कि पुलिस की ओर से उन पर बिना किसी कारण के लाठीचार्ज किया गया. बता दें, कि पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के तहत बुधवार को कामां के कैथवाड़ा में सरपंच और पंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया के दौरान ये हंगामा बरपा.