ETV Bharat / state

भरतपुर में VDO परीक्षा के दौरान पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, पुलिस कर रही पूछताछ - Rajasthan Hindi news

भरतपुर में शनिवार को आयोजित VDO परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट को पुलिस (Dummy Candidate Caught in Bharatpur VDO exam) ने पकड़ा है. इस दौरान असली परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र के बाहर बैठा था. पुलिस ने डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Dummy Candidate Caught in Bharatpur VDO exam
भरतपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान पकड़ाया डमी कैंडिडेट
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 10:54 AM IST

भरतपुर. जिले में शनिवार को आयोजित VDO परीक्षा में पुलिस ने 1 डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. परीक्षा के (Dummy Candidate Caught in Bharatpur VDO exam) दौरान असली परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर बैठा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि डमी कैंडिडेट ने परीक्षा में बैठने के लिए असली कैंडिडेट से पैसे लिए थे.

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार को महाराजा बदन सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आकाश नामक परीक्षार्थी के स्थान पर एक युवक वीडीओ परीक्षा (सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे) दे रहा था. प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो और हस्ताक्षर मेल नहीं खाने पर वीक्षक को शक हुआ. उसने स्कूल प्राचार्य को सूचित किया. प्राचार्य के पूछताछ करने पर फर्जी अभ्यर्थी अलग-अलग नाम बताने लगा.

भरतपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान पकड़ाया डमी कैंडिडेट

पढे़ं. उदयपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान पकड़ाए 3 फर्जी कैंडिडेट्स

इस पर स्कूल प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी धौलपुर के भियाना का रंजीत है, जो कि धौलपुर के ही आकाश के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान असली परीक्षार्थी आकाश, केंद्र के बाहर बैठा था.

भरतपुर. जिले में शनिवार को आयोजित VDO परीक्षा में पुलिस ने 1 डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है. परीक्षा के (Dummy Candidate Caught in Bharatpur VDO exam) दौरान असली परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के बाहर बैठा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि डमी कैंडिडेट ने परीक्षा में बैठने के लिए असली कैंडिडेट से पैसे लिए थे.

मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार को महाराजा बदन सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आकाश नामक परीक्षार्थी के स्थान पर एक युवक वीडीओ परीक्षा (सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे) दे रहा था. प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो और हस्ताक्षर मेल नहीं खाने पर वीक्षक को शक हुआ. उसने स्कूल प्राचार्य को सूचित किया. प्राचार्य के पूछताछ करने पर फर्जी अभ्यर्थी अलग-अलग नाम बताने लगा.

भरतपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान पकड़ाया डमी कैंडिडेट

पढे़ं. उदयपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान पकड़ाए 3 फर्जी कैंडिडेट्स

इस पर स्कूल प्राचार्य ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी धौलपुर के भियाना का रंजीत है, जो कि धौलपुर के ही आकाश के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. परीक्षा के दौरान असली परीक्षार्थी आकाश, केंद्र के बाहर बैठा था.

Last Updated : Jul 10, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.