भरतपुर. शहर की गोपालगढ़ कॉलोनी में गत 28 जनवरी की शाम एक दोस्त ने अपने दोस्त को घर बुलाकर गोली मार दी. व्यक्ति की पीठ में गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़ लिया है. जबकि मुख्य आरोपी के साथ ही अन्य आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मामले में तुरंत पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने टीम के साथ कार्रवाई करते हुए शहर के गोवर्धन गेट निवासी आरोपी नरेश (60) पुत्र डालचंद को गिरफ्तार कर लिया है. मौत से पहले एसटीसी हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय रामसागर सिंह ने पर्चा बयान में बताया था कि 28 जनवरी को शाम 6 बजे आरोपी बेबी और नरेश गुप्ता ने अपने घर बुलाया था.
पढ़ें: Firing in Bharatpur: दोस्त को घर बुलाकर मारी गोली, जयपुर रेफर
बेटा आदित्य अपने पिता संजय को बेबी के घर छोड़कर चला गया. वहां पर बेबी, नरेश गुप्ता और बिट्टू पुत्र रिसाल सिंह मौजूद थे. सभी चाय पी रहे थे. तभी बेबी कमरे में गया और पीछे से पीठ में गोली मार दी. संजय ने खड़े होकर देखा तो बेबी कट्टा में दूसरी गोली लोड कर रहा था. संजय ने कट्टा छीनने का प्रयास किया तब तक दूसरा फायर कर दिया. पर्चा बयान में बताया कि संजय लहूलुहान हालत में बेबी के घर से भागकर नत्थी कॉमरेड के घर पहुंचा.
नत्थी ने उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से संजय को जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां एसएमएस अस्पताल में उसकी की मौत हो गई. मृतक के पर्चा बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की गई. जिनमें से पुलिस ने आरोपी नरेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर हैं.