कामां (भरतपुर). जमीन से ज्यादा जिंदगी कीमती होती है. यह सभी जानते हैं, फिर भी जमीन के पीछे आए दिन वाद-विवाद होते हैं, लेकिन कामां कस्बा में जमीन को लेकर ऐसी दरिंदगी सामने आई जिसे देख किसी का भी दिल दहलने लग जाए, कुछ दिन पहले जमीन को लेकर कामां कस्बे में विवाद हुआ था. जिसके, फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
वायरल फोटो को देखकर हर किसी का दिल दहल जाता है, और वह सिर्फ यही कहता है कि ऐसे दरिंदगी करने वालों के विरुद्ध पुलिस कठोर से कठोर कार्रवाई करें. लेकिन घटना को करीब 50 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई गंभीर कदम नहीं उठाए, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठा रहे हैं. जबकि पीड़ित परिवार दर-दर की ठोकर खाकर उच्च अधिकारियों और राजनेताओं से न्याय की गुहार लगा रहा हैं.
पढ़ें: राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां!..भीलवाड़ा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी
पीड़ित मां, बेटी और वृद्ध अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. वृद्ध के बेटे ने आरोप लगाते हुए बताया कि 20 मई की रात को उसके पिता, पत्नी और पुत्री के साथ कुछ लोगों ने सरिये और लाठियों से जबरदस्त मारपीट की. साथ ही पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम भी दिया गया, और मरणासन्न अवस्था में पड़ा छोड़कर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें- बाड़मेर: लाठी से पीट-पीटकर युवक की हत्या, आरोपी हुआ गिरफ्तार
घटना के बाद से लगातार तीनों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है, मामला उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद कामां थाने में दर्ज किया गया. लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने भरतपुर जिला कलेक्टर, भरतपुर रेंज डीआईजी, भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई. उसकी पत्नी और पुत्री का मेडिकल मुआयना कराया गया. लेकिन पिता का अभी तक मेडिकल नहीं कराया गया. और पुत्री वह पत्नी के 164 के कोई बयान कराए गए हैं. ना ही अभी तक प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
पढ़ें- झालावाड़ में रुपयों के लेनदेन में युवक की हत्या, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
आरोपी पक्ष की ओर से घायल व्यक्तियों के परिवारजनों को लगातार धमकी दी जा रही है. जमीनी विवाद को लेकर दोनों में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनकी जमीन को यह लोग हथियाना चाहते हैं इसलिए झगड़ा कर मारपीट करते हैं और जान से मारने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया. घायल मां, बेटी और वृद्ध अब यही चाहते हैं की दरिंदों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए.