ETV Bharat / state

भरतपुर : कामां में मंदिर को नगर पालिका ने किया सील...SDM ने दिए जांच के निर्देश

भरतपुर के कामां कस्बा के गया कुंड मोहल्ला स्थित राजस्व भूमि पर कुछ लोगों की ओर से मंदिर निर्माण कर मूर्ति स्थापना की गई. जिसकी शिकायत पर कामां नगर पालिका की ओर से उक्त मंदिर पर ताला लगा कर सील लगा दी गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर भरतपुर से शिकायत की और ताला खुलवाने की मांग की.

bharatpur news, rajasthan news, hindi news
राजस्व भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 1:46 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ला स्थित राजकीय भूमि पर मंदिर निर्माण कर मूर्ति स्थापना करने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर पर ताला लगा कर सील लगा दी गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर भरतपुर से शिकायत की और ताला खुलवाने की मांग की. जिस पर एसडीएम विनोद कुमार मीणा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई.

राजस्व भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां कस्बा के गया कुंड मोहल्ला स्थित राजस्व भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मंदिर निर्माण कर मूर्ति स्थापना की गई. जिसकी शिकायत पर कामां नगर पालिका की ओर से उक्त मंदिर पर ताला लगा कर सील लगा दी गई. जिसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर उक्त मामले में जांच करने के लिए मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी और तथ्य लिए गए हैं.

मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, नगर पालिका से उक्त भूमि का राजस्व रिकॉर्ड भी प्राप्त किया जा रहा है. नगर पालिका की ओर से उक्त भूमि पर मंदिर निर्माण कर राजस्व भूमि पर कब्जा करने की जानकारी सामने आई है कि मंदिर मूर्ति स्थापना कर भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसे लेकर नगर पालिका ने मंदिर के गेट पर ताला लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस स्थान पर कोई मंदिर स्थापित नहीं था. भवन निर्माण किया गया था जिसके बाद रातों-रात मूर्ति स्थापित कर अतिक्रमण की बात भी सामने आई है. जिसे लेकर प्रशासन दोनों पहलुओं की गहनता से जांच कर रहा है कि आगे कोई धार्मिक विवाद उत्पन्न नहीं हो जाए.

पढ़ें- स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट

जांच के दौरान पुलिस जाप्ता भी रहा मौजूद...

मामले की जांच करने के लिए एसडीएम विनोद कुमार मीणा पुलिस जाप्ते सहित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को मौके पर ही साथ लेकर गए. वहीं आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की गई और बयान लिए गए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से मामले की जांच की जा रही है.

कामां (भरतपुर). कामां कस्बे के गया कुंड मोहल्ला स्थित राजकीय भूमि पर मंदिर निर्माण कर मूर्ति स्थापना करने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर पर ताला लगा कर सील लगा दी गई. जिसके बाद कुछ लोगों ने जिला कलेक्टर भरतपुर से शिकायत की और ताला खुलवाने की मांग की. जिस पर एसडीएम विनोद कुमार मीणा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई.

राजस्व भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला

उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां कस्बा के गया कुंड मोहल्ला स्थित राजस्व भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मंदिर निर्माण कर मूर्ति स्थापना की गई. जिसकी शिकायत पर कामां नगर पालिका की ओर से उक्त मंदिर पर ताला लगा कर सील लगा दी गई. जिसके बाद भरतपुर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर उक्त मामले में जांच करने के लिए मौके पर पहुंच कर लोगों से जानकारी और तथ्य लिए गए हैं.

मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है. वहीं, नगर पालिका से उक्त भूमि का राजस्व रिकॉर्ड भी प्राप्त किया जा रहा है. नगर पालिका की ओर से उक्त भूमि पर मंदिर निर्माण कर राजस्व भूमि पर कब्जा करने की जानकारी सामने आई है कि मंदिर मूर्ति स्थापना कर भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसे लेकर नगर पालिका ने मंदिर के गेट पर ताला लगाया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. शीघ्र ही रिपोर्ट तैयार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस स्थान पर कोई मंदिर स्थापित नहीं था. भवन निर्माण किया गया था जिसके बाद रातों-रात मूर्ति स्थापित कर अतिक्रमण की बात भी सामने आई है. जिसे लेकर प्रशासन दोनों पहलुओं की गहनता से जांच कर रहा है कि आगे कोई धार्मिक विवाद उत्पन्न नहीं हो जाए.

पढ़ें- स्पीकर सीपी जोशी की एसएलपी पर SC आज करेगा सुनवाई, पायलट गुट ने भी दाखिल की कैविएट

जांच के दौरान पुलिस जाप्ता भी रहा मौजूद...

मामले की जांच करने के लिए एसडीएम विनोद कुमार मीणा पुलिस जाप्ते सहित नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को मौके पर ही साथ लेकर गए. वहीं आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की गई और बयान लिए गए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.