कामां (भरतपुर). कामां अभिभाषक संघ के चुनावों में मुकेश चंद्र गुप्ता उर्फ मोंटू वकील को शुक्रवार को बार एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. निर्वाचन अधिकारी शरीफ खान तथा सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमदत्त शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार गुप्ता, सुंदर सिंह, बिनयामिन खान, अख्तर खान तथा शैवाल शर्मा ने नामांकन दाखिल किए थे.
नामांकन पत्रों की जांच के बाद सुंदर सिंह, बिनयामिन खान, अख्तर खान तथा शैवाल कुमार शर्मा ने अपने नामांकन वापस ले लिए थे. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने अधिवक्ता मुकेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया. इसके अलावा बार एसोसिएशन के सचिव पद पर अनुज रोहिला, उपाध्यक्ष पद पर लोकेश कुमार खंडेलवाल तथा कोषाध्यक्ष पद पर साजिद खान निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.
पढ़ें- भरतपुर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू, 75 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह ऐडीजे कैलाश चंद अठवासिया और सिविल न्यायाधीश रमेश कुमार कराडिया के आतिथ्य में आयोजित किया गया. जिसमें बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का साफा बांधकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शैवाल शर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे.