ETV Bharat / state

पालना गृह में नवजात बच्ची को छोड़ गई मां, लिखा पत्र-मेरी छह बेटियां हो गई हैं, सास परेशान करती है - Rajasthan Hindi News

भरतपुर में एक मां ने अपनी नवजात बेटी को पालना गृह में छोड़ दिया. इस दौरान महिला ने एक पत्र भी लिखाकर छोड़ा. महिला ने पत्र में लिखा- मेरे 6 बेटियां हो गई है मेरी सास मुझे ताने देती है परेशान करती है, इसलिए यह कदम उठा रही हूं.

cradle home in Bharatpur
cradle home in Bharatpur
author img

By

Published : May 26, 2023, 9:30 AM IST

Updated : May 26, 2023, 8:27 PM IST

राजाराम भूतोली, जिलाध्यक्ष, बाल कल्याण समिति ने क्या कहा...

भरतपुर. जिले के जनाना अस्पताल के पालनागृह में गुरुवार देर रात को अचानक से घंटी बजी, नर्सिंग स्टाफ ने दौड़कर देखा तो एक पत्र के साथ नवजात बच्ची मिली. महिला के पत्र में उसकी बेटी को छोड़ने, उससे अलग होने का दर्द साफ झलक रहा था. महिला ने पत्र में लिखा कि मेरी छह बेटी हो गई हैं. सास परेशान करती है. इसलिए बेटी को छोड़कर जा रही हूं. सूचना पर शिशु रोग विशेषज्ञ पहुंचे और बच्ची की स्वास्थ्य जांच की. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है.

मेरी बेटी को पाल लो, एहसान होगा : नवजात बच्ची के साथ पालनागृह में एक पत्र रखा मिला. पत्र में लिखा था कि मुझ पर छह लड़की हो गई हैं. इसलिए मेरी सास परेशान करती है. इसलिए ये कदम उठाया है. मेरी बेटी को पाल लो एहसान होगा. मुझे माफ कर दो.

पढ़ें : अस्पताल में शौचालय की खिड़की पर 2 दिन की नवजात का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

आधी रात को बजा बजर : गुरुवार मध्यरात्रि को जनाना अस्पताल के पालनागृह का बजर (घंटी) बजा. नर्सिंग स्टाफ ने दौड़कर देखा तो एक नवजात बालिका मिली. स्टाफ ने तुरंत नवजात को संभाला. चिकित्सकों ने पहुंचकर नवजात की स्वास्थ्य जांच की. पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है. इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों को दे दी गई है.

newborn daughter in cradle house in Bharatpur
पालना गृह में एक मां ने छोड़ी नवजात बेटी...

बाल कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष राजाराम भूतोली ने बताया कि बच्ची को अभी कुछ दिन चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. उसके बाद इसके पालन पोषण के लिए इससे शिशु ग्रह ले जाएंगे. प्रयास करेंगे कि बच्ची के माता-पिता का भी पता चल जाए. सामान्य तौर पर पालना गृह में नवजात बच्चियों को छोड़कर जाते हैं.

Last Updated : May 26, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.