कामां (भरतपुर). जिले के कामां में विधायक जाहिदा खान कई महीनों बाद क्षेत्र में दौरा करने पहुंची. जहां उन्होंने अपने कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया. वहीं लोगों ने विधायक जाहिदा खान को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया.
कामां विधायक ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से डेमोक्रेसी की लड़ाई लड़ रही थी और वह लड़ाई जीतने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंची हैं. उनका कहना है कि, सबसे बड़ी बात यह है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उनका पूरा-पूरा साथ दिया है.
जिनका विधायक ने आभार भी व्यक्त किया. साथ ही कहा कि, कई महीने तक अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं होने के चलते भी लोगों ने उन्हें कभी फोन करके अपनी समस्याओं से अवगत नहीं कराया. हालांकि उनकी समस्याओं का समय-समय पर निस्तारण होता रहा है.
पढ़ें: राजस्थान विश्वविद्यालय: फीस वृद्धि के विरोध में ABVP ने किया प्रदर्शन
वहीं जन सुनवाई के दौरान बिजली, पानी, सड़क, नरेगा जैसी समस्याओं का विधायक ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए उसका निस्तारण कराया गया. साथ ही कस्बे के लोगों ने ज्ञापन देकर कस्बे के लक्कड़ बाजार पर पानी की पाइप लाइन में लीकेज की समस्या की परेशानी बताई है. जिसको लेकर तत्काल जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि वह तुरंत प्रभाव से समस्या का समाधान करें.