भरतपुर. क्षेत्र में टीकाकरण के लिए नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने विधायक कोटे से सवा तीन करोड़ रुपए की राशि देने का पत्र मुख्यमंत्री आवास पर जाकर सौंपा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आह्वान पर 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 3 करोड़ रुपए और खाद्य पदार्थों के लिए 25 लाख रुपए की राशि का पत्र विधायक निधि से सौंपा है.
इससे पहले विधायक अवाना ने नदबई विधान सभा क्षेत्र की नदबई सीएचसी और उच्चैन की सीएचसी को 81 लाख रुपए विधायक निधि से एंबुलेंस और अन्य उपकरण खरीदने को दिए थे. वहीं, नगर निगम आयुक्त डाॅ. राजेश गोयल ने सोमवार को हीरादास बस स्टैण्ड स्थित आश्रय स्थल परिसर में 50 गरीब परिवारों को निशुल्क राशन किट और मेडिकल किट वितरित की. यह आयोजन स्वर्ग संस्था और शहरी अजीविका केन्द्र के माध्यम से किया गया.
निगम आयुक्त डाॅ. गोयल ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में हम सभी की यह प्राथमिकता है कि गरीब और असहाय परिवारों की अधिक से अधिक मदद करनी चाहिए. आयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन होना जरूरी है ताकि जरूरतमंद परिवारों को संबल मिल सके.
ये भी पढ़ें: नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग सक्रिय
राशन किट में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, मिर्ची, हल्दी, धंनिया, हींग, गरम मसाला, साबुन और बिस्कुट शामिल है. इसी तरह मेडिकल किट में सेनेटाइजर, लाइफबाॅय साबुन, पैरासीटामाॅल टेबलेट का एक पत्ता और मास्क शामिल हैं.