कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद विधायक जाहिदा खान काफी सतर्क नजर आ रही हैं. उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों से बातचीत करने के बाद क्षेत्र में कई टीमों का गठन किया है, जो सर्वे कराकर स्क्रीनिंग कर रही हैं. साथ ही सभी अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है, जिसमें समस्या के समाधान और सुझाव दिए जा सकते हैं. जाहिदा खान ने क्षेत्र के हालातों के बारे में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी अवगत करा दिया है. वहीं पुलिस प्रशासन कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में लगातार गश्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही हैं.
कामां से विधायक जाहिदा खान ने बताया कि, कामां क्षेत्र में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से मामले की गंभीरता को समझते हुए भरतपुर जिला कलेक्टर से बातचीत कर संबंधित गांव में कर्फ्यू लगवा दिया गया है. साथ ही अलग-अलग गांव के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों का गठन किया गया है, जो गांव-गांव में घर-घर पहुंचकर सर्वे कर रही हैं और सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं. संदिग्ध लोगों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भिजवाया जा रहा है.
पढ़ें- उदयपुर में कोरोना के डर से क्वॉरेंटाइन सेंटर में यूपी के रहने वाले मजदूर ने की आत्महत्या
उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वो भी सभी अधिकारी कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करते हुए उनका सम्मान करें. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित पूरी सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से बात हुई है. उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत चिंता जाहिर की है और उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिए संदेश भेजा है. क्षेत्र के जो अधिकारी कर्मचारी काम करने में लगे हुए हैं, जनता उनका पूरा सहयोग करे और संसाधनों की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
पढ़ें- जोधपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, घर बैठा व्यक्ति भी आया चपेट में
बता दें कि जुरहेरी गांव में 2 पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद वहां के 3 किलोमीटर एरिया को सील कर दिया है. साथ ही 30 टीमों का गठन किया गया है, जो वहां काम कर रही है. जौधपुर, तिलकपुरी, सतवाड़ी गांव में भी कर्फ्यू लगा दिया है. वहां भी करीब 30 से अधिक टीम गठित कर दी गई है, जो काम कर रही हैं. एक व्यक्ति नगर क्षेत्र का पॉजिटिव पाया गया है, जो काफी दिनों तक कैथवाड़ा में रहकर गया था. जिसके चलते कैथवाड़ा में भी कर्फ्यू लगा दिया है और 15 टीमों का गठन किया गया है, जो वहां सर्वे कर स्क्रीनिंग का काम कर रही हैं.