कामां (भरतपुर). ब्रज मेवात क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है, जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं. बुधवार देर रात को अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों ने कामां से अपने गांव लुहसर जा रहे बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे वह घायल होकर बाइक से नीचे रोड पर गिर गया. वहीं बदमाश उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गया.
इसके बाद राहगीर लोगों ने परिजनों को सूचना देकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. कामां थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि बुधवार देर रात्रि को सूचना मिली कि कामां थाना क्षेत्र के गांव लुहसर निवासी बाइक सवार युवक अश्रु पुत्र छज्जू कामा कस्बा के एक निजी अस्पताल से अपने गांव जा रहा था जहां लेसर और कैथवाडा के बीच दो अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें छज्जू लहूलुहान होकर बाइक से नीचे गिर गया.
यह भी पढ़ें- कोरोना से मृत्यु दर नगण्य हो, इस अवधारणा के साथ काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री
घटान की सूचना मिलते ही कामां टाउन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां कोई नहीं मिला. जिसके बाद कामां अस्पताल में पहुंच कर घायल व्यक्ति का बयान दर्ज किया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने रात में नाकेबंदी कर अज्ञात फायरिंग करने वाले बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है.