ETV Bharat / state

भरतपुर: गोशाला और मंदिर के मैनेजर के साथ मारपीट...बदमाशों ने उड़ाए 1.10 लाख - सरियों से पिटा

भरतपुर जिले में मंगलवार को गोशाला और मंदिर के मैनेजर की कुछ लोगो ने जमकर पिटाई कर दी. वहीं पिटाई के बाद मैनेजर से मंदिर के करीब एक लाख 10 हज़ार रुपए भी छीन लिए. परिजनों ने इसकी एफआईआर डीग थाने में दर्ज करवा दी है.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 8:51 PM IST

भरतपुर. जिले की डीग तहसील में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति की सरियों से पिटाई कर दी. इस घटना से व्यक्ति के दोनों पैसे टूट गए और दो पसलियां फ्रेक्चर हो गई. जिसका इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.

मैनेजर के साथ मारपीट

पीड़ित पदम सिंह ने बताया कि पेशे से वह डीग के खोहरी गाँव में एक गौशाला और मंदिर का मैनेजर है. यह गौशाला और मंदिर श्री लाल जी महाराज नाम का एक ट्रस्ट संभालता है. लेकिन कुछ समय पहले गाँव के कुछ दबंगो ने मंदिर की 500 बीघा जमीन पर कब्ज़ा कर लिया था. जिसके बाद मंदिर के महंत स्वामी कौशल किशोर जी कोर्ट का सहारा लेकर जमीन दबंगो से छुड़वाई और मंदिर श्री लाल जी महाराज के नाम करवा दी.

पढ़े: प्रदेश की मंडी में जिंसों के दामों में आई तेजी...जानें भाव

जिसकों लेकर बदमाशो में रोष व्याप्त है और वह लोग मंदिर के महंत स्वामी कौशल जी महाराज और मैनेजर पदम सिंह को जान से मारने की धमकी देते रहते है. लेकिन मंगलवार को जब मैनेजर पदम सिंह गोशाला और मंदिर का सामान लेने डीग जा रहा था तब उसे डीग मोड़ पर करीब 10 लोगो ने घेर लिया और सरियों से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

वहीं मैनेजर पर हमला करने के बाद उनलोगो ने मैनेजर से गोशाला और मंदिर के एक लाख 10 हज़ार रुपए छीन लिए. इतने में वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने यह मंजर देखा तो वहां रुक गए और उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद पदम सिंह को बचाया और 108 एम्बुलेंस के जरिए डीग के अस्पताल में भेजा.

पढ़े: पेंसिल का कारखाना लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी...प्रशासन पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप

वहीं पदम सिंह की हालत को देखते हुए डॉक्‍टर्स ने उसे भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पीड़ित पदम सिंह के परिजनों ने इसकी एफआईआर डीग थाने में दर्ज करवा दी है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गए है.

भरतपुर. जिले की डीग तहसील में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति की सरियों से पिटाई कर दी. इस घटना से व्यक्ति के दोनों पैसे टूट गए और दो पसलियां फ्रेक्चर हो गई. जिसका इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.

मैनेजर के साथ मारपीट

पीड़ित पदम सिंह ने बताया कि पेशे से वह डीग के खोहरी गाँव में एक गौशाला और मंदिर का मैनेजर है. यह गौशाला और मंदिर श्री लाल जी महाराज नाम का एक ट्रस्ट संभालता है. लेकिन कुछ समय पहले गाँव के कुछ दबंगो ने मंदिर की 500 बीघा जमीन पर कब्ज़ा कर लिया था. जिसके बाद मंदिर के महंत स्वामी कौशल किशोर जी कोर्ट का सहारा लेकर जमीन दबंगो से छुड़वाई और मंदिर श्री लाल जी महाराज के नाम करवा दी.

पढ़े: प्रदेश की मंडी में जिंसों के दामों में आई तेजी...जानें भाव

जिसकों लेकर बदमाशो में रोष व्याप्त है और वह लोग मंदिर के महंत स्वामी कौशल जी महाराज और मैनेजर पदम सिंह को जान से मारने की धमकी देते रहते है. लेकिन मंगलवार को जब मैनेजर पदम सिंह गोशाला और मंदिर का सामान लेने डीग जा रहा था तब उसे डीग मोड़ पर करीब 10 लोगो ने घेर लिया और सरियों से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

वहीं मैनेजर पर हमला करने के बाद उनलोगो ने मैनेजर से गोशाला और मंदिर के एक लाख 10 हज़ार रुपए छीन लिए. इतने में वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने यह मंजर देखा तो वहां रुक गए और उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद पदम सिंह को बचाया और 108 एम्बुलेंस के जरिए डीग के अस्पताल में भेजा.

पढ़े: पेंसिल का कारखाना लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी...प्रशासन पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप

वहीं पदम सिंह की हालत को देखते हुए डॉक्‍टर्स ने उसे भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पीड़ित पदम सिंह के परिजनों ने इसकी एफआईआर डीग थाने में दर्ज करवा दी है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गए है.

Intro:Summery- गोशाला और मंदिर के मैनेजर की जमकर पिटाई, करीब 10 बदमाशों ने किया हमला, 1 लाख 10 हज़ार रुपये भी छीने, जान से मारने की दी धमकी, अधमरा छोड़ भागे बदमाश पीड़ित को

एंकर- भरतपुर की डीग तहसील में आज कुछ असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति की सरियों से पिटाई कर दी जिसमे उसके दोनों पैसे टूट गए और दो पसलियां फ्रेक्चर हो गई। जिसका, इलाज़ जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित पदम सिंह ने बताया कि वह डीग के खोहरी गाँव मे एक गऊ शाला और मंदिर का मैनेजर है। ये गऊ शाला और मंदिर श्री लाल जी महाराज नाम का एक ट्रस्ट संभालता है। लेकिन कुछ समय पहले गाँव के कुछ दवंगो ने मंदिर की 500 बीघा जमीन पर कब्ज़ा कर लिया था। जिसके बाद मंदिर के महंत स्वामी कौशल किशोर जी कोर्ट का सहारा लेकर जमीन दवंगो से छुड़वाई और मंदिर बिराजमान ठाकुर जी श्री लाल जी महाराज के नाम करवा दी। जिसकों लेकर सभी टीस है और वे अकसर मंदिर के महंत स्वामी कौशल जी महाराज और मैनेजर पदम सिंह को जान से मारने की धमकी देते रहते है लेकिन आज जब मैनेजर पदम सिंह गोशाला और मंदिर का सामान लेने डीग जा रहा था तब उसे डीग मोड़ पर करीब 10 लड़को ने घेर लिया। और सरियों से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। और गोशाला और मंदिर के 1 लाख 10 हज़ार रुपये छीन लिए। इतने में वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने ये मंज़र देखा तो वहाँ रुक गए और उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद पदम सिंह को बचाया और 108 एम्बुलेंस के जरिये डीग के अस्पताल में भेजा लेकिन पदम सिंह की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया। जहाँ उसका इलाज जारी है। फिलहाल पीड़ित पदम सिंह के परिजनों ने इसकी एफआईआर डीग थाने में करवा दी है। और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
बाइट- पदम सिंह, पीड़ित
बाइट- दुर्गेश, पीड़ित की पत्नीBody:गोशाला और मंदिर के मैनेजर के साथ लूट कर हुई मारपीटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.