भरतपुर. जिले की डीग तहसील में मंगलवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने एक व्यक्ति की सरियों से पिटाई कर दी. इस घटना से व्यक्ति के दोनों पैसे टूट गए और दो पसलियां फ्रेक्चर हो गई. जिसका इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में चल रहा है.
पीड़ित पदम सिंह ने बताया कि पेशे से वह डीग के खोहरी गाँव में एक गौशाला और मंदिर का मैनेजर है. यह गौशाला और मंदिर श्री लाल जी महाराज नाम का एक ट्रस्ट संभालता है. लेकिन कुछ समय पहले गाँव के कुछ दबंगो ने मंदिर की 500 बीघा जमीन पर कब्ज़ा कर लिया था. जिसके बाद मंदिर के महंत स्वामी कौशल किशोर जी कोर्ट का सहारा लेकर जमीन दबंगो से छुड़वाई और मंदिर श्री लाल जी महाराज के नाम करवा दी.
पढ़े: प्रदेश की मंडी में जिंसों के दामों में आई तेजी...जानें भाव
जिसकों लेकर बदमाशो में रोष व्याप्त है और वह लोग मंदिर के महंत स्वामी कौशल जी महाराज और मैनेजर पदम सिंह को जान से मारने की धमकी देते रहते है. लेकिन मंगलवार को जब मैनेजर पदम सिंह गोशाला और मंदिर का सामान लेने डीग जा रहा था तब उसे डीग मोड़ पर करीब 10 लोगो ने घेर लिया और सरियों से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
वहीं मैनेजर पर हमला करने के बाद उनलोगो ने मैनेजर से गोशाला और मंदिर के एक लाख 10 हज़ार रुपए छीन लिए. इतने में वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने यह मंजर देखा तो वहां रुक गए और उन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद पदम सिंह को बचाया और 108 एम्बुलेंस के जरिए डीग के अस्पताल में भेजा.
पढ़े: पेंसिल का कारखाना लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी...प्रशासन पर ठोस कार्रवाई नहीं करने का आरोप
वहीं पदम सिंह की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया है. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल पीड़ित पदम सिंह के परिजनों ने इसकी एफआईआर डीग थाने में दर्ज करवा दी है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गए है.