ETV Bharat / state

मंत्री सुभाष गर्ग ने ऐसे किया जलभराव क्षेत्र का दौरा, दुकान लगाने की छूट के दिए निर्देश

भरतपुर में बेमौसम अतिवृष्टि का जायजा लेने के लिए मंगलवार को राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जलभराव क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने नुमाइश मेले के दुकानदारों को बिना किराए के अधिक दिन दुकान लगाने की छूट के निर्देश दिए.

waterlogged area in Bharatpur
waterlogged area in Bharatpur
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 1:03 PM IST

भरतपुर. जिले में बीते 3 दिन हुई बेमौसम अतिवृष्टि का जायजा लेने के लिए मंगलवार को राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg Bharatpur Tour) पहुंचे. सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के जलभराव क्षेत्रों का दौरा (waterlogged area in Bharatpur) किया. राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग जिला प्रशासन को साथ लेकर खुद जल भराव क्षेत्र में उतरे और लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं, बरसात की वजह से नुकसान झेल रहे श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले के दुकानदारों को राहत देने के लिए राज्यमंत्री गर्ग ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए.

गर्ग ने निर्देश दिए कि दुकानदारों की दुकान लगाने की अवधि को बिना किराया लिए बढ़ाया जाए ताकि वो अपने नुकसान की भरपाई कर सके. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी डीग कुम्हेर क्षेत्र में दौरा कर ग्रामीणों से बात की. इससे पहले सोमवार दोपहर को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शहर की न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी, सेवर क्षेत्र आदि क्षेत्रों में घूमे. मंत्री ने खुद पानी में उतरकर लोगों की समस्या सुनीं. राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जिला कलेक्टर को जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के लिए अतिरिक्त पंप लगवाने के निर्देश दिए.

दुकानदारों का दुखड़ा- श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले में अलग क्षेत्रों से आकर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी बरसात से नुकसान उठाना पड़ा. कई दुकानदारों के सामग्री पानी की वजह से खराब हो गई तो कईयों की दुकान में पानी भर गया. सांसद रंजीता कोली मेले में पहुंचकर दुकानदारों से मिली और उनकी समस्या के समाधान के निर्देश दिए. गर्ग ने मेले के व्यापारियों से मिलकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मेले के सभी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए अतिरिक्त अवधि की छूट दी जाए. साथ ही उस अवधि का अलग से कोई किराया वसूल न किया जाए.

पढ़ें- पूनिया ने फसलों खराबे को लेकर की मुआवजे की मांग, प्रमुख शासन सचिव पहुंचे कोटा...किया निरीक्षण

राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि अतिवृष्टि की वजह से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. कुछ पटवारी गिरदावरी में कम नुकसान दिखा कर किसानों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, जिसको लेकर जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.

उधर, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग कुम्हेर के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात की. सरसों की फसल की बुवाई और नुकसान के बारे में जाना. साथ ही किसानों की फसल खराबे आदि के लिए जिला कलक्टर को निर्देश दिए.

नाले को बना दिया नाली- शहर में तेजी से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों और नालों के अतिक्रमण के चलते अतिवृष्टि में शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है. शहर के अजीत नगर, पुष्प वाटिका और न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में होकर निकल रहे 40 फीट चौड़े नाले पर अवैध कब्जा कर उसे 4 फीट की नाली बना दिया है. जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र का बरसाती पानी कॉलोनियों में ही अवरुद्ध हो गया है. सोमवार सुबह नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पानी निकासी के इंतजाम किए और एक पंपसेट लगाया. हालांकि, नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई. राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भी अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों को शहर की बड़ी समस्या बताया.

बंध बारैठा से छोड़ा जा रहा पानी- जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बने सिंह ने बताया कि बंध बारैठा में 28 फीट से अधिक पानी पहुंचने के चलते रविवार शाम से ही लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. रविवार शाम को दो गेट खोले गए थे, लेकिन सोमवार सुबह के बाद से एक गेट बंद कर दूसरे गेट से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.

भरतपुर. जिले में बीते 3 दिन हुई बेमौसम अतिवृष्टि का जायजा लेने के लिए मंगलवार को राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Minister Subhash Garg Bharatpur Tour) पहुंचे. सुभाष गर्ग ने भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के जलभराव क्षेत्रों का दौरा (waterlogged area in Bharatpur) किया. राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग जिला प्रशासन को साथ लेकर खुद जल भराव क्षेत्र में उतरे और लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं, बरसात की वजह से नुकसान झेल रहे श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले के दुकानदारों को राहत देने के लिए राज्यमंत्री गर्ग ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए.

गर्ग ने निर्देश दिए कि दुकानदारों की दुकान लगाने की अवधि को बिना किराया लिए बढ़ाया जाए ताकि वो अपने नुकसान की भरपाई कर सके. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने भी डीग कुम्हेर क्षेत्र में दौरा कर ग्रामीणों से बात की. इससे पहले सोमवार दोपहर को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शहर की न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी, सेवर क्षेत्र आदि क्षेत्रों में घूमे. मंत्री ने खुद पानी में उतरकर लोगों की समस्या सुनीं. राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जिला कलेक्टर को जलभराव क्षेत्रों से जल निकासी के लिए अतिरिक्त पंप लगवाने के निर्देश दिए.

दुकानदारों का दुखड़ा- श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले में अलग क्षेत्रों से आकर दुकान लगाने वाले व्यापारियों को भी बरसात से नुकसान उठाना पड़ा. कई दुकानदारों के सामग्री पानी की वजह से खराब हो गई तो कईयों की दुकान में पानी भर गया. सांसद रंजीता कोली मेले में पहुंचकर दुकानदारों से मिली और उनकी समस्या के समाधान के निर्देश दिए. गर्ग ने मेले के व्यापारियों से मिलकर जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि मेले के सभी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए अतिरिक्त अवधि की छूट दी जाए. साथ ही उस अवधि का अलग से कोई किराया वसूल न किया जाए.

पढ़ें- पूनिया ने फसलों खराबे को लेकर की मुआवजे की मांग, प्रमुख शासन सचिव पहुंचे कोटा...किया निरीक्षण

राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि अतिवृष्टि की वजह से किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. कुछ पटवारी गिरदावरी में कम नुकसान दिखा कर किसानों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, जिसको लेकर जिला कलेक्टर को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.

उधर, कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने डीग कुम्हेर के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात की. सरसों की फसल की बुवाई और नुकसान के बारे में जाना. साथ ही किसानों की फसल खराबे आदि के लिए जिला कलक्टर को निर्देश दिए.

नाले को बना दिया नाली- शहर में तेजी से विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों और नालों के अतिक्रमण के चलते अतिवृष्टि में शहर का ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गया है. शहर के अजीत नगर, पुष्प वाटिका और न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में होकर निकल रहे 40 फीट चौड़े नाले पर अवैध कब्जा कर उसे 4 फीट की नाली बना दिया है. जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र का बरसाती पानी कॉलोनियों में ही अवरुद्ध हो गया है. सोमवार सुबह नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पानी निकासी के इंतजाम किए और एक पंपसेट लगाया. हालांकि, नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की गई. राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भी अतिक्रमण और अवैध कॉलोनियों को शहर की बड़ी समस्या बताया.

बंध बारैठा से छोड़ा जा रहा पानी- जल संसाधन विभाग के एक्सईएन बने सिंह ने बताया कि बंध बारैठा में 28 फीट से अधिक पानी पहुंचने के चलते रविवार शाम से ही लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. रविवार शाम को दो गेट खोले गए थे, लेकिन सोमवार सुबह के बाद से एक गेट बंद कर दूसरे गेट से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.