ETV Bharat / state

Subhash Garg On Budget 2023: सुभाष गर्ग का बड़ा दावा, बोले- बजट को याद रखेगा राजस्थान - बजट पर सुभाष गर्ग

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने भरतपुर में बजट को लेकर कुछ अपेक्षाएं, इच्छाएं बताईं. अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मंत्री ने दावा किया कि आगामी बजट लम्बे समय तक याद रखा जाएगा.

Subhash Garg On Budget 2023
बजट को लेकर जाहिर की अपनी अपेक्षा, इच्छा और उम्मीदें
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 1:51 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:27 AM IST

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने बताया क्या है उम्मीदें, भरतपुर को हासिल होगा बहुत कुछ

भरतपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल राजस्थान बजट पेश करने वाले हैं. बजट से पूर्व राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने दावा किया है कि यह बजट युवाओं के लिए समर्पित होगा. इतना ही नहीं इस बजट में ऐसी ऐसी घोषणाएं की जाएंगी, जिनकी वजह से राजस्थान की जनता कई साल तक इस बजट को याद रखेगी. बजट में भरतपुर संभाग को भी शिक्षा, चिकित्सा और विकास के क्षेत्र में बहुत कुछ मिलने की पूरी उम्मीद है. राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी चुनावों में जनता कांग्रेस को जिता कर फिर से मौका देगी.

युवाओं का बजट- डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि आगामी बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के युवा, स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष घोषणाएं करेंगे. यह बजट प्रदेश के युवाओं के लिए समर्पित होगा. साथ ही बजट में विकास की संरचनाओं को मजबूत करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी. चाहें शिक्षा की बात हो या फिर चिकित्सा, पानी, बिजली, मूलभूत ढांचे को मजबूत करने की हर क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद है.

भरतपुर को सौगात- गर्ग ने कहा कि इस बजट में पूर्व की भांति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर जिले के लिए भी कई बड़ी सौगातें देंगे. संभाग मुख्यालय होने के नाते भरतपुर को एजुकेशन और मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की पूरी उम्मीद है. भरतपुर के साथ ही पूर्वी राजस्थान के लिए भी कुछ खास मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

पढ़ें- CM Gehlot के बजट से महिला उद्यमियों को उम्मीदें, कहा-योजनाएं बहुत, लेकिन क्रियान्वयन हो फोकस

इच्छाएं बेशुमार, लेकिन...- भरतपुर से विधायक गर्ग ने कहा कि हमने मांगा तो बहुत कुछ है, देने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. भरतपुर के लिए सड़क, बिजली, पानी, बाईपास जैसी कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमारी कुछ अपेक्षाएं हैं, उम्मीद है उस पर अमल होगा. हमारा प्रयास है कि भरतपुर को मेडिकल हब के रूप में इतना विकसित कर दिया जाए कि यहां के मरीजों को दिल्ली, जयपुर नहीं जाना पड़े और उनको यहीं पर बेहतर उपचार मिल सके. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी कई सौगातें मिलने की संभावना है.

राज्यमंत्री सुभाष गर्ग ने बताया क्या है उम्मीदें, भरतपुर को हासिल होगा बहुत कुछ

भरतपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल राजस्थान बजट पेश करने वाले हैं. बजट से पूर्व राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने दावा किया है कि यह बजट युवाओं के लिए समर्पित होगा. इतना ही नहीं इस बजट में ऐसी ऐसी घोषणाएं की जाएंगी, जिनकी वजह से राजस्थान की जनता कई साल तक इस बजट को याद रखेगी. बजट में भरतपुर संभाग को भी शिक्षा, चिकित्सा और विकास के क्षेत्र में बहुत कुछ मिलने की पूरी उम्मीद है. राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी चुनावों में जनता कांग्रेस को जिता कर फिर से मौका देगी.

युवाओं का बजट- डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि आगामी बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के युवा, स्कूल और कॉलेज के छात्र छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए विशेष घोषणाएं करेंगे. यह बजट प्रदेश के युवाओं के लिए समर्पित होगा. साथ ही बजट में विकास की संरचनाओं को मजबूत करने के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी. चाहें शिक्षा की बात हो या फिर चिकित्सा, पानी, बिजली, मूलभूत ढांचे को मजबूत करने की हर क्षेत्र के लिए बड़े ऐलान की उम्मीद है.

भरतपुर को सौगात- गर्ग ने कहा कि इस बजट में पूर्व की भांति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भरतपुर जिले के लिए भी कई बड़ी सौगातें देंगे. संभाग मुख्यालय होने के नाते भरतपुर को एजुकेशन और मेडिकल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं होने की पूरी उम्मीद है. भरतपुर के साथ ही पूर्वी राजस्थान के लिए भी कुछ खास मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

पढ़ें- CM Gehlot के बजट से महिला उद्यमियों को उम्मीदें, कहा-योजनाएं बहुत, लेकिन क्रियान्वयन हो फोकस

इच्छाएं बेशुमार, लेकिन...- भरतपुर से विधायक गर्ग ने कहा कि हमने मांगा तो बहुत कुछ है, देने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. भरतपुर के लिए सड़क, बिजली, पानी, बाईपास जैसी कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर हमारी कुछ अपेक्षाएं हैं, उम्मीद है उस पर अमल होगा. हमारा प्रयास है कि भरतपुर को मेडिकल हब के रूप में इतना विकसित कर दिया जाए कि यहां के मरीजों को दिल्ली, जयपुर नहीं जाना पड़े और उनको यहीं पर बेहतर उपचार मिल सके. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर भी कई सौगातें मिलने की संभावना है.

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.