डीग (भरतपुर). अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मंगलवार को प्रत्येक घर से समर्पण निधी जुटाने के लिए बैठक हुई. जिसमें सेवल मंदिर सीकरी के महंत बालकदास महाराज, विभाग संघ चालक भगीरथ सिंह एवं सह प्रान्त प्रचारक बाबूलाल मौजूद रहे. बैठक का आयोजन राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए किया गया.
बैठक में महंत बालकदास ने भगवान राम के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में राम जन्म से मरण तक विद्यमान रहते हैं. वहीं मुख्य वक्ता भगीरथ सिंह ने राम मंदिर आंदोलन के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि मंदिर के लिए 500 वर्षों के संघर्ष में 76 युद्ध लड़े गए जिनमें 4 लाख से अधिक लोग बलिदान हुए.
पढ़ें- भरतपुर: घर में सो रहे लोगों पर गिरा निर्माणाधीन मकान, ग्रामीणों ने परिवार को किया रेस्क्यू
सह प्रान्त प्रचारक बाबूलाल ने पुरजोर तरीके से समर्पण निधि संग्रहित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि अभियान 14 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा. कार्यकर्ता योजना के अनुसार प्रत्येक घर पर पहुंचेंगे. साथ ही राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण का आग्रह कर लोगों को अधिकतम राशि देने के लिए प्रेरित करेंगे.
डीग: प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मान
उपखंड के गांव बहज में युवा जागृति मंच के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जंयती पर प्रतिभाओं का सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र कुंवर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आज के समय में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. लेकिन उन्हें निखरने का मौका नहीं मिलता है. हमें अपने क्षेत्रों में प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित करते रहना चाहिए. जिससे कि उन्हे निखरने का मौका मिल सके.