कामां (भरतपुर). कामां थाने में गत दिनों 16 पुलिसकर्मी के कोरोना वायरस संक्रमित मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पुलिस कर्मियों के क्लोज कॉन्टैक्ट में आए 107 लोगों की कामां न्यायालय में सैंपलिंग कराई गई. जिसमें न्यायालय के न्यायाधीश सहित न्यायालय का स्टाफ, पुलिसकर्मी सहित आमजन और पुलिसकर्मियों के परिजन भी शामिल थे.
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. बीएस सोनी ने बताया कि बीते दिनों कामां थाना पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद गौ तस्कर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद कामां थाने के पुलिसकर्मियों की जांच कराई गई. जिसमें थाने के 16 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए.
संक्रमित मिले सभी पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया था. साथ ही पुलिसकर्मियों की क्लोज कॉन्टैक्ट में आए लोगों की जांच की गई. जिस आधार पर कामां न्यायालय के न्यायाधीश सहित पुलिसकर्मियों के परिवार जन, आम आदमी, न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी, थाने के पुलिसकर्मी और उनके क्लोज कॉन्टैक्ट के 107 लोगों की सैंपलिंग न्यायालय में कराई गई. जिसके बाद जांच के लिए भरतपुर लेबोरेटरी सैंपलों को भिजवाया गया है.
पढ़ेंः पाली: सीमेंट फैक्ट्री की यूनिट 8 में लगी भीषण आग
न्यायालय को कराया गया सैनिटाइज
कामां थाने के 16 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद नगरपालिका कामां की दमकल गाड़ी की सहायता से न्यायालय परिसर में हाइड्रोक्लोराइड सोडियम का छिड़काव कराया गया. जिससे संक्रमण के खतरे को रोका जा सके.