ETV Bharat / state

भरतपुर के BSNL कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क ठप - rajasthan hindi news

शुक्रवार दोपहर बाद भरतपुर शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित बीएसएनएल (BSNL) के मुख्य कार्यालय से अचानक धुआं (short circuit in bsnl office bharatpur) उठने लगा. जांच करने पर पता चला कि कार्यालय के मुख्य भाग टैक्स रूम और एनडीआर रूम में आग लगी है. आग इतनी तेज थी कि कार्यालय में रखे उपकरण भी उसकी चपेट में आ गए. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे.

fire broke out in bsnl office bharatpur
भरतपुर के BSNL कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग
author img

By

Published : Mar 25, 2022, 5:11 PM IST

भरतपुर. संभाग मुख्यालय पर स्थित बीएसएनएल (BSNL) कार्यालय में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक से आग (short circuit in bsnl office bharatpur) लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार्यालय में रखे उपकरण भी उसकी चपेट में आ गए. इससे भरतपुर जिले समेत धौलपुर जिले के लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गए. बताया जा रहा है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए थे.

नेटवर्क ठप: जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित बीएसएनएल (BSNL) के मुख्य कार्यालय से अचानक धुआं उठने लगा. कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. जांच करने पर पता चला कि कार्यालय के मुख्य भाग टैक्स रूम और एनडीआर रूम में आग लगी है. आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी, जिससे कार्यालय में नेटवर्क से संबंधित उपकरण भी आग की चपेट में आ गए. इससे भरतपुर और धौलपुर के ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ठप (mobile networks stopped in bharatpur) हो गए. हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.

भरतपुर के BSNL कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग

बीएसएनएल (BSNL) की ये सेवाएं ठप:

बैंक लीज लाइन670
फाइबर कनेक्शन3000
ब्रॉडबैंड1000
लैंडलाइन2000
मोबाइल उपभोक्ता2 लाख 25 हजार

पढ़ें-उसकी एक आवाज पर बुझ जाती है आग और थम जाती है ट्रैफिक, जानें कौन है यह युवक

नहीं थे आग बुझाने के इंतजाम: धुआं उठता देख कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन कार्यालय में लगे सभी अग्निशमन यंत्र की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी, जिसकी वजह से यंत्र चालू ही नहीं हो पाए. इतना ही नहीं पूरे कार्यालय में आग बुझाने के लिए पानी की फिटिंग और अन्य जरूरी इंतजाम भी नहीं थे. जिसकी वजह से कर्मचारी आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना मिलने पर तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि भरतपुर और धौलपुर जिले में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड और मोबाइल के लाखों उपभोक्ता हैं, जिनका आग लगने से सभी का आपसी संपर्क टूट गया.

भरतपुर. संभाग मुख्यालय पर स्थित बीएसएनएल (BSNL) कार्यालय में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक से आग (short circuit in bsnl office bharatpur) लग गई. आग इतनी तेज थी कि कार्यालय में रखे उपकरण भी उसकी चपेट में आ गए. इससे भरतपुर जिले समेत धौलपुर जिले के लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गए. बताया जा रहा है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए थे.

नेटवर्क ठप: जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित बीएसएनएल (BSNL) के मुख्य कार्यालय से अचानक धुआं उठने लगा. कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. जांच करने पर पता चला कि कार्यालय के मुख्य भाग टैक्स रूम और एनडीआर रूम में आग लगी है. आग एसी में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी, जिससे कार्यालय में नेटवर्क से संबंधित उपकरण भी आग की चपेट में आ गए. इससे भरतपुर और धौलपुर के ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से ठप (mobile networks stopped in bharatpur) हो गए. हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.

भरतपुर के BSNL कार्यालय में शार्ट सर्किट से लगी आग

बीएसएनएल (BSNL) की ये सेवाएं ठप:

बैंक लीज लाइन670
फाइबर कनेक्शन3000
ब्रॉडबैंड1000
लैंडलाइन2000
मोबाइल उपभोक्ता2 लाख 25 हजार

पढ़ें-उसकी एक आवाज पर बुझ जाती है आग और थम जाती है ट्रैफिक, जानें कौन है यह युवक

नहीं थे आग बुझाने के इंतजाम: धुआं उठता देख कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन कार्यालय में लगे सभी अग्निशमन यंत्र की एक्सपायरी डेट निकल चुकी थी, जिसकी वजह से यंत्र चालू ही नहीं हो पाए. इतना ही नहीं पूरे कार्यालय में आग बुझाने के लिए पानी की फिटिंग और अन्य जरूरी इंतजाम भी नहीं थे. जिसकी वजह से कर्मचारी आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना मिलने पर तीन दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे. खबर लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे. बताया जा रहा है कि भरतपुर और धौलपुर जिले में बीएसएनएल ब्रॉडबैंड और मोबाइल के लाखों उपभोक्ता हैं, जिनका आग लगने से सभी का आपसी संपर्क टूट गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

BSNL
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.