ETV Bharat / state

डीग में विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

डीग के बरौली चौथ गांव में एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मृतका के पीहर वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट और जहर खिलाने का आरोप लगाया है.

suicide case in deeg, married wome suicide
डीग में विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 4:02 PM IST

डीग (भरतपुर). उपखंड के गांव बरौली चौथ में आज सुबह एक 25 वर्षीय विवाहिता पुष्पा ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजन पुष्पा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पूछरी अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डीग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन पुष्पा को डीग अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीग में विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी

मृतका के पीहर पक्ष ने बताया कि ससुराल पक्ष आए दिन पुष्पा के साथ मारपीट करते थे और उसके साथ व्यवहार गलत करते थे. पुष्पा ने इस वजह से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है. सूचना पर थाना प्रभारी हवा सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, कांस्टेबल समंदर और भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः भिवाड़ी की उद्योग इकाई में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की टीमें

मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष में डीग अस्पताल पर कहासुनी हो गई. इसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और शांत कराया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर सब परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डीग (भरतपुर). उपखंड के गांव बरौली चौथ में आज सुबह एक 25 वर्षीय विवाहिता पुष्पा ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजन पुष्पा की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पूछरी अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर डीग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन पुष्पा को डीग अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीग में विवाहिता ने जहर खाकर की खुदकुशी

मृतका के पीहर पक्ष ने बताया कि ससुराल पक्ष आए दिन पुष्पा के साथ मारपीट करते थे और उसके साथ व्यवहार गलत करते थे. पुष्पा ने इस वजह से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है. सूचना पर थाना प्रभारी हवा सिंह, एएसआई बलवीर सिंह, कांस्टेबल समंदर और भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः भिवाड़ी की उद्योग इकाई में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की टीमें

मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. ससुराल पक्ष और पीहर पक्ष में डीग अस्पताल पर कहासुनी हो गई. इसके चलते पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और शांत कराया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर सब परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.