ETV Bharat / state

भरतपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भरतपुर के कामां में शनिवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद पीहर पक्ष वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 5:20 PM IST

woman died under suspicious circumstances, संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव पालड़ी में शनिवार दोपहर को संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

थानाधिकारी धर्मेंद्र दायमा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव बिलग निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दो पुत्रियों की शादी कामां थाना क्षेत्र के गांव पालड़ी में करीब 3 वर्ष पहले की थी. शनिवार दोपहर को पीहर पक्ष के लोगों ने सूचना दी कि उनकी पुत्री जास्तीना को दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. जिसके बाद कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज-हत्या का मामला दर्ज कराया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बिलंग निवासी नूर मोहम्मद ने अपनी दो पुत्रियों की शादी बड़े धूमधाम के साथ करीब 3 वर्ष पहले पालड़ी गांव में की थी, जिसके बाद कुछ दिन पहले उसकी बड़ी पुत्री अपने गांव विलग आ गई और छोटी पुत्री मृतका जास्तीना गांव में ही रुकी हुई थी.

पढ़ेंः जयपुर: जिला प्रशासन के अधिकारी ही अब कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करेंगे, कलेक्टर ने दिए निर्देश

शनिवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के परिवारजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पिता नूर मोहम्मद द्वारा अपनी पुत्री की दहेज की खातिर हत्या कर देने का मामला कामां थाने में दर्ज कराया है. पति सहित अन्य परिवार जनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

कामां (भरतपुर). क्षेत्र के गांव पालड़ी में शनिवार दोपहर को संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

थानाधिकारी धर्मेंद्र दायमा ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव बिलग निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दो पुत्रियों की शादी कामां थाना क्षेत्र के गांव पालड़ी में करीब 3 वर्ष पहले की थी. शनिवार दोपहर को पीहर पक्ष के लोगों ने सूचना दी कि उनकी पुत्री जास्तीना को दहेज के लिए ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. जिसके बाद कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज-हत्या का मामला दर्ज कराया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि बिलंग निवासी नूर मोहम्मद ने अपनी दो पुत्रियों की शादी बड़े धूमधाम के साथ करीब 3 वर्ष पहले पालड़ी गांव में की थी, जिसके बाद कुछ दिन पहले उसकी बड़ी पुत्री अपने गांव विलग आ गई और छोटी पुत्री मृतका जास्तीना गांव में ही रुकी हुई थी.

पढ़ेंः जयपुर: जिला प्रशासन के अधिकारी ही अब कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करेंगे, कलेक्टर ने दिए निर्देश

शनिवार को विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के परिवारजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पिता नूर मोहम्मद द्वारा अपनी पुत्री की दहेज की खातिर हत्या कर देने का मामला कामां थाने में दर्ज कराया है. पति सहित अन्य परिवार जनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.