भरतपुर. रूपवास कस्बे में गत 9 जून की रात को एक घर में हुई डकैती की घटना के विरोध में गुरुवार को बाजार बंद कर व्यापारी व कस्बेवासी धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि जब तक थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता और डकैतों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. धरने पर बैठे लोगों से समझाइश करने पहुंचे पुलिस अधिकारियों की वार्ता भी विफल रही और गुरुवार शाम को फिर दोबारा से उनकी पुलिस अधिकारियों के बीच वार्ता होगी. जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी भी मौजूद रहेंगे.
दरअसल, रूपवास कस्बे में विगत 9 जून की देर रात को हुई डकैती के खुलासे की मांग को लेकर कस्बेवासियों का गुरुवार को बाजार बंद का आह्वान सफल रहा. बाजार पूरी तरह से सुनसान नजर आए. इसी बीच धरने पर बैठे लोगों से समझाइश वार्ता करने के लिए बयाना पुलिस वृत्ताधिकारी चेतराम सेवदा धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन व्यापारी बाजार खोलने के लिए सहमत नहीं हुए.
एक बार की वार्ता विफल होने के बाद गुरुवार शाम को जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी धरना स्थल पर पहुंचेंगे और फिर से वार्ता शुरू होगी. गौरतलब है कि रूपवास कस्बे में गत 9 जून की देर रात को जटमासी रोड स्थित कॉलोनी में हथियारों से लैस 5-6 बदमाश दरवाजा तोड़कर एक घर में घुस गए थे. जहां परिवार के सभी सदस्यों को बंदूक की नोक पर एक कमरे में बंद कर दिया और करीब एक घंटे तक घर में जमकर लूटपाट व उत्पात मचाया. बाद में घर से सोने के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए थे.