भरतपुर. जिले में शुक्रवार को मथुरा गेट थाना इलाके के बीच बाजार में किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर सरेआम चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान को चाकू लगने से कई चोटें आई हैं.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चाकू के हमले में घायल लोगों को जिला आरबीएम अस्पताल लेकर गई. उसके बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह विवाद विगत दिन हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान चुनाव को लेकर हुआ है, जहां एक पक्ष इस चुनाव से नाराज था. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त प्रधान जगदीश सिंह शुक्रवार को मोरी चारबाग पर बाजार में अपना अस्थाई दुकान चला रहा था.
तभी दूसरे पक्ष के लोग चाकू और लाठी लेकर पहुंच गए और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. मथुरा गेट थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मोरी चारबाग पर किसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. साथ ही उन्होंने बताया कि झगड़ा सिख समुदाय के दो पक्षों के बीच हुआ है.
पढ़ें: अलवर: मत्स्य विश्वविद्यालय ने PG कक्षाओं की परीक्षा के लिए जारी किया Time Table
ये है मामला...
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान का चुनाव विगत दिन संपन्न हुआ था. जिसमें जगदीश सिंह को सर्वसम्मति के साथ प्रधान चुना गया था. इसके बाद सिख समुदाय का दूसरा पक्ष चुने गए प्रधान से खुश नहीं था. इसलिए उन्होंने प्रधान चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी कर दी थी. उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में आपसी रंजिश बन गई थी. फिलहाल, पीड़ित पक्ष मथुरा गेट थाने में आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.