डीग (भरतपुर). जनूथर-कस्बा में रविवार को प्राचीन मन्दिर भूतेश्वर परिसर में किसान संघर्ष समिति के संयोजक नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता नेमसिंह फौजदार ने राजस्थान सरकार व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों पर आम आदमी की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आम लोगों को अपने हक की लड़ाई और जन समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होना पड़ेगा.
पढ़ें: आज चुनाव हो जाएं तो तीन-चौथाई बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना लेगी: अरुण सिंह
इससे पहले मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में 5 मुख्य मांगों के समाधान की बात कही गई. क्षेत्र की खराब सड़कों को ठीक करने, चंबल पेयजल योजना, बिजली विभाग के वीसीआर के सम्बंध में, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के जितने दामों में डीजल देने, मेवात क्षेत्र में बढ़ती गौकसी व अवैध खनन की समस्या की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की. नेमसिंह फौजदार ने नगर विधायक वाजिब अली पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि नगर विधायक खुलकर सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर रहें हैं, जो जन समस्याओं पर ध्यान ना देकर जेब भरने में लगें हुए हैं.
खनन के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना आठवें दिन भी रहा जारी
भरतपुर के डीग में विनाशकारी खनन के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को आठवें दिन भी जारी रहा. इस दौरान धरने पर बैठे साधु संतों और ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 28 जनवरी से 30 जनवरी तक बड़े स्तर पर तीन दिवसीय परिक्रमा करने का निर्णय लिया.