भरतपुर. भरतपुर के संस्थापक महाराजा सूरजमल की 316वीं जयंती के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भरतपुरवासियों के साथ ही पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि महाराजा सूरजमल एक वीर, पराक्रमी, न्यायप्रिय और सांप्रदायिक सद्भाव वाले राजा थे, जिन्होंने अपने पराक्रम से अपने राज्य का विस्तार किया. वहीं जयंती के अवसर पर महाराजा सूरजमल के वंशज और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बिहारी जी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की. साथ ही दोनों मंत्रियों ने महाराजा सूरजमल स्मारक पहुंचकर श्रृद्धा सुमन अर्पित किए.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वीडियो जारी कर गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल एक ऐसे वीर प्रतापी राजा थे जिनके पराक्रम का लोहा पूरे देश ने माना. महाराजा सूरजमल की साम्राज्य में सभी वर्गों को समान दृष्टि से देखा गया और सभी को न्याय मिला. उनके साम्राज्य में जाति, धर्म का कोई भेदभाव नहीं था. उनका संपूर्ण जीवन अपनी प्रजा और मातृभूमि के लिए समर्पित रहा. महाराजा सूरजमल स्वाभिमानी, साहसी और दूरदर्शी राजा थे.
पढ़ें: महाराजा सूरजमल की 316वीं जयंती, अभेद्य युद्ध कौशल के लिए इतिहास में हैं अमर
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाराजा सूरजमल साहित्य और शिक्षा प्रेमी थे. उन्होंने वास्तुकला का भी विकास किया. भरतपुर में उनके द्वारा तैयार कराए गए बेजोड़ वास्तु और शिल्प से समृद्ध महल, बावड़ियां व किले हैं, जिन्हें देखने के लिए देश और दुनियाभर से सैकड़ों पर्यटक पहुंचते हैं. इनमें महाराजा सूरजमल के वास्तु और संस्कृति की झलक दिखती है. बिरला ने कहा कि महाराजा सूरजमल का शासन न्याय का शासन हुआ करता था. उन्होंने अपने राज्य में कई सामाजिक बदलाव किए. साथ ही कृषि क्षेत्र में भी कई सकारात्मक बदलाव किए जिनके दूरगामी परिणाम सामने आए.
पढ़ें: महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का मामला, 'अहिल्याबाई' सीरियल के निर्माता ने मांगी लिखित माफी
महाराजा सूरजमल की 316वीं जयंती के अवसर पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह एवं राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने एक साथ बिहारी जी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. साथ ही स्मारक पहुंचकर महाराजा सूरजमल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि हमें महाराजा सूरजमल के आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें भरतपुर की विरासत और धरोहर को सुरक्षित करते हुए मॉडर्न विकास की ओर आगे बढ़ना है. डॉ सुभाष गर्ग ने भरतपुरवासियों को महाराजा सूरजमल की जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की. महाराजा सूरजमल की जयंती और भरतपुर स्थापना दिवस के अवसर पर 1 सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.