कुम्हेर (भरतपुर). जिले के कुम्हेर कस्बे के अस्थाई बस स्टैंड पर स्थित एक शराब ठेका के पास स्थित दुकान में अवैध शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही थी. शराब के ठेके वाली दुकान को बंद दिखाकर ठेके से सटी हुई दूसरी दुकान में बिक्री की जा रही थी.
शनिवार का जिला परियोजना अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की सरकारी ठेके की शराब और बीयर सहित अन्य ब्रांड का शराब जब्त किया है. वहीं, विभाग की कार्रवाई को देखते हुए दुकानदार फरार हो गए.
जिला परियोजना अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि ग्रामीण क्षेत्र सहित कस्बे में बंद के बाद भी दुकान खोली जा रही है. उन्होंने बताया कि शनिवार को कार्रवाई करते हुए जोंदेला चौराहा के पास स्थित एक दुकान में कार्रवाई करते हुए तीन कार्टून शराब जब्त किया गया.
दिनेश सिंह ने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित शराब ठेके के बगल वाले दुकान से शराब की बिक्री की जा रही थी. उन्होंने बताया कि विभाग ने कार्रवाई करते हुए लाखों का सामन भी जब्त किया है. विभाग की कार्रवाई को देखकर दुकानदार मौके से फरार हो गया. वहीं, परियोजना अधिकारी ने शराब जब्त कर कुम्हेर थाना को सुपुर्द कर दिया है.