कामां (भरतपुर). पूरा विश्व जहां कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से जूझ रहा है. वहीं कामां क्षेत्र के गांव आकाता में रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी भाटा जंग हुई. इस जंग में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है.
पढ़ेंः भीलवाड़ा, झुंझुनू के बाद अब श्रीगंगानगर भी लॉक डाउन, बाकी जिलों में भी अलर्ट जारी
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव आकाता में अमर सिंह और सुरेश पक्ष में रंजिश को लेकर जमकर लाठी भाटा जंग हुई, जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी भाटा चले. जिसमें एक पक्ष के 5 लोग और दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हो गए.
दोनों पक्षों में चली लाठी भाटा जंग को देखकर गांव में एक साथ भगदड़ का माहौल हो गया. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां दोनों पक्षों को शांत कर घायलों को कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें सुनील, लल्लू, अमित, मुनेश, अमर सिंह घायल हो गए. वहीं दूसरे पक्ष के यशपाल, कृष्णा, सुरेश, बने सिंह घायल हो गए. जिनका कामां अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं अमर सिंह की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
पढ़ेंः राजस्थान लॉकडाउन LIVE UPDATE : प्रदेश में जनता कर्फ्यू का असर, थाली बजाकर दिया धन्यवाद
दोनों पक्षों ने लगाई अलग-अलग आरोप
घटना को लेकर जब दोनों पक्षों से वार्ता की गई तो एक पक्ष द्वारा बताया गया कि मंदिर की जो लैट्रिंग है. उसमें एक परिवार सौच करने के लिए आता है जब उन से मना किया तो वह झगड़े को उतारू हो गए. जबकि दूसरे पक्ष ने बताया कि चुनावी रंजिश के चलते उनके साथ आए दिन झगड़ा करने को उतारू रहते हैं. जिसे लेकर रविवार को लाठी भाटा जंग हो गई.