भरतपुर. दो बार विधायक रह चुके कुंवर जगत सिंह (Former MLA Kunwar Jagat Singh) ने भरतपुर जिला परिषद चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया है. कुंवर जगर सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी के रूप में भी मैदान में उतरे थे.
नामांकन दाखिल करने के दौरान कुंवर जगत सिंह ने यह तो नहीं बताया कि वो किस पार्टी की ओर से मैदान में उतरेंगे लेकिन कहा कि उनकी भाजपा के आलाकमान और अन्य नेताओं से बात हो गई है. उन्हें भाजपा के सभी नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है. इससे साफ संकेत है कि वो भाजपा की ओर से जिला प्रमुख के दावेदार हो सकते हैं.
पूर्व विधायक कुंवर जगत सिंह ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर भरतपुर जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर कुंवर जगत सिंह ने कहा कि उनके पिता ने भी जनता की सेवा की थी और वो भी दो बार विधायक के रुप में जनता की सेवा कर चुके हैं. अब उन्होंने जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड नंबर 20 से नामांकन दाखिल किया है.
कुंवर जगत सिंह से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल किया है. इस पर उन्होंने खुलासा करने से स्पष्ट मना कर दिया. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उनकी भाजपा के आलाकमान और अन्य नेताओं से बात हो गई है और उन्हें सभी भाजपा नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है. कुंवर जगत सिंह ने कहा कि वर्तमान में कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में और जिले में जो हालात और समस्याएं हैं, उन से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
भरतपुर जिले में तीन चरणों में 12 पंचायत समिति और भरतपुर जिला परिषद के चुनाव होने हैं. जिसमें 16 अगस्त तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है और 18 अगस्त को सूची जारी होगी. 6 सितंबर को जिला प्रमुख के चुनाव होंगे.