ETV Bharat / state

किरोड़ी लाल मीणा का प्रदेश सरकार पर हमला, गहलोत के बेटे पर लगाया काले धन को सफेद करने का आरोप

भरतपुर के वैर में डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने वादा खिलाफी की.

किरोड़ी मीणा का प्रदेश सरकार पर हमला
किरोड़ी मीणा का प्रदेश सरकार पर हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 12:20 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 12:31 AM IST

किरोड़ी मीणा का प्रदेश सरकार पर हमला

भरतपुर. जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर में सोमवार को डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे ने भी काले धन को सफेद किया है. किरोड़ी ने कहा कि उसके कागज मैंने ईडी को सौंप दिए हैं.

किरोड़ीलाल मीणा ने गोविंद डोटासरा पर भी तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा अपने इलाके से चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोटासरा इसलिए हार रहे हैं, क्योंकि 1 करोड़ 12 लाख बच्चों ने विभिन्न परीक्षाएं दी. सभी के पेपर लीक हुए. इसके लिए सीबीआई जांच की मांग रखी गई, लेकिन अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच नहीं कराई. उन्होंने सरकार के मंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए. मीणा ने कहा कि मंत्री ने जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है. ईडी ने जब उसे चिह्नित किया तो उसका टिकट काट दिया गया. मीणा ने कहा कि पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की 137 सीट आ रही है और 25 तारीख तक ये संख्या 150 सीट तक पहुंच जाएगी.

पढ़ें:पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला, कहा- राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र, पेट्रोल-डीजल की करेंगे समीक्षा

गहलोत सरकार ने वादाखिलाफी की: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चित्तौड़गढ़ में कहा कि जिन्होंने पेपर लीक किया, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. अकेले डोटासरा के परिवार में छह आरएएस बने हैं. मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों का वादा भी पूरा नहीं किया. उन्होंने राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर दिन में सभी किसानों को बिजली दिलवाने का वादा किया. किरोड़ी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पुलवामा के 5 शहीदों के सम्मान में कांग्रेस के मंत्री पहुंचे थे, जिन्होंने वीरांगनाओं से वादा किया था, लेकिन उनकी मांगें 4 साल बाद भी कांग्रेस सरकार पूरी नहीं कर पाई है.

किरोड़ी मीणा का प्रदेश सरकार पर हमला

भरतपुर. जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र के गांव जगजीवनपुर में सोमवार को डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे ने भी काले धन को सफेद किया है. किरोड़ी ने कहा कि उसके कागज मैंने ईडी को सौंप दिए हैं.

किरोड़ीलाल मीणा ने गोविंद डोटासरा पर भी तंज कसते हुए कहा कि डोटासरा अपने इलाके से चुनाव हार रहे हैं. उन्होंने कहा कि डोटासरा इसलिए हार रहे हैं, क्योंकि 1 करोड़ 12 लाख बच्चों ने विभिन्न परीक्षाएं दी. सभी के पेपर लीक हुए. इसके लिए सीबीआई जांच की मांग रखी गई, लेकिन अशोक गहलोत ने सीबीआई जांच नहीं कराई. उन्होंने सरकार के मंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए. मीणा ने कहा कि मंत्री ने जल जीवन मिशन में 20 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया है. ईडी ने जब उसे चिह्नित किया तो उसका टिकट काट दिया गया. मीणा ने कहा कि पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की 137 सीट आ रही है और 25 तारीख तक ये संख्या 150 सीट तक पहुंच जाएगी.

पढ़ें:पीएम मोदी का गहलोत सरकार पर तल्ख हमला, कहा- राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र, पेट्रोल-डीजल की करेंगे समीक्षा

गहलोत सरकार ने वादाखिलाफी की: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चित्तौड़गढ़ में कहा कि जिन्होंने पेपर लीक किया, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. अकेले डोटासरा के परिवार में छह आरएएस बने हैं. मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार ने किसानों का वादा भी पूरा नहीं किया. उन्होंने राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर दिन में सभी किसानों को बिजली दिलवाने का वादा किया. किरोड़ी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पुलवामा के 5 शहीदों के सम्मान में कांग्रेस के मंत्री पहुंचे थे, जिन्होंने वीरांगनाओं से वादा किया था, लेकिन उनकी मांगें 4 साल बाद भी कांग्रेस सरकार पूरी नहीं कर पाई है.

Last Updated : Nov 21, 2023, 12:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.