ETV Bharat / state

दो साल के मासूम को सोता छोड़कर गई मां, छत पर रखी पानी की टंकी में मिला शव...हत्या का मामला दर्ज - पानी की टंकी में मिला शव

भरतपुर के नगर थाना क्षेत्र के चिरावल गुर्जर गांव में एक दो साल के मासूम का शव छत पर रखी पानी की टंकी में मिला (Kid dead body found in water tank in Bharatpur) है. परिजनों का आरोप है कि मासूम की हत्या की गई है. उनके अनुसार बच्चे की मां उसे झूले में सुलाकर गई थी. वापस लौटी, तो मासूम का शव छत पर रखी पानी की टंकी में मिला. परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

Kid dead body found in water tank in Bharatpur
छत पर रखी पानी की टंकी में मिला शव...हत्या का मामला दर्ज
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 9:40 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 10:58 PM IST

भरतपुर. जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव चिरावल गुर्जर में दो साल के मासूम का शव घर की छत पर पानी की टंकी में मिला है. मां अपने मासूम को घर के आंगन में झूले में सोता छोड़कर किसी काम से बाहर चली गई थी. कुछ देर बाद जब वापस लौटी, तो 2 साल का मासूम झूले से गायब मिला. तलाश की तो मासूम का शव छत पर पानी की टंकी में मिला. घटना के संबंध में मृतक मासूम के दादा ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया (Murder case filed in kid death in water tank) है.

परिजन प्यार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर मीना करीब 2 साल के बेटे शिवम को झूले में सुलाकर पशुओं को चारा डालने चली गई. लौटकर आई तो शिवम झूले में नहीं मिला. काफी तलाश की, लेकिन शिवम का पता नहीं चला. छत पर रखी पानी की टंकी में देखा, तो शिवम का शव मिला. प्यार सिंह ने बताया कि शिवम इतना छोटा था कि छत पर नहीं चढ़ सकता, पानी की टंकी भी ऊंची है. ऐसे में संदेह है कि बालक को कोई वहां लेकर गया होगा. परिजनों का आरोप है कि मासूम को किसी ने मारकर टंकी में डाला है.

छत पर रखी पानी की टंकी में मिला मासूम का शव...

पढ़ें: आठ माह के मासूम को 13 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला

थाना प्रभारी हरलाल ने बताया कि मृतक मासूम का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के दादा हरिराम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पूरी घटना की एफएसएल टीम और अन्य टीमों द्वारा गहनता से जांच कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि मीना कि 5 साल पहले अलवर के सहाड़ी निवासी श्यामसुंदर से शादी हुई थी. मीना बीते डेढ़ साल से अपने बेटे के साथ अपने पिता के घर रहकर बीए की पढ़ाई कर रही है.

भरतपुर. जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव चिरावल गुर्जर में दो साल के मासूम का शव घर की छत पर पानी की टंकी में मिला है. मां अपने मासूम को घर के आंगन में झूले में सोता छोड़कर किसी काम से बाहर चली गई थी. कुछ देर बाद जब वापस लौटी, तो 2 साल का मासूम झूले से गायब मिला. तलाश की तो मासूम का शव छत पर पानी की टंकी में मिला. घटना के संबंध में मृतक मासूम के दादा ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया (Murder case filed in kid death in water tank) है.

परिजन प्यार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर मीना करीब 2 साल के बेटे शिवम को झूले में सुलाकर पशुओं को चारा डालने चली गई. लौटकर आई तो शिवम झूले में नहीं मिला. काफी तलाश की, लेकिन शिवम का पता नहीं चला. छत पर रखी पानी की टंकी में देखा, तो शिवम का शव मिला. प्यार सिंह ने बताया कि शिवम इतना छोटा था कि छत पर नहीं चढ़ सकता, पानी की टंकी भी ऊंची है. ऐसे में संदेह है कि बालक को कोई वहां लेकर गया होगा. परिजनों का आरोप है कि मासूम को किसी ने मारकर टंकी में डाला है.

छत पर रखी पानी की टंकी में मिला मासूम का शव...

पढ़ें: आठ माह के मासूम को 13 साल के नाबालिग ने पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला

थाना प्रभारी हरलाल ने बताया कि मृतक मासूम का बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के दादा हरिराम ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पूरी घटना की एफएसएल टीम और अन्य टीमों द्वारा गहनता से जांच कराई जा रही है. बताया जा रहा है कि मीना कि 5 साल पहले अलवर के सहाड़ी निवासी श्यामसुंदर से शादी हुई थी. मीना बीते डेढ़ साल से अपने बेटे के साथ अपने पिता के घर रहकर बीए की पढ़ाई कर रही है.

Last Updated : Nov 2, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.